28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में 10 नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान आज, 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग…

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी। राज्य के 10 नगर निगमों, 49 नगर पालिका परिषदों और 114 नगर पंचायतों सहित 173 नगर निकायों के लिए मतदान हो।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में 10 नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान आज, 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग...

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ में आज चुनाव का सबसे बड़ा पर्व है। आज प्रदेश के 173 नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी। 8 बजे से प्रदेश के शहरों में बनाए गए मतदान केंद्रों मे वोटिंग शुरू हो जाएगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैंं।

छत्तीसगढ़ में शहर की सरकार चुनने का दिन आखिर आज आ ही गया। प्रदेश 173 नगरीय निकायों के लिए आज मंगलवार 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका और 114 नगर पंचायतों के लिए आज वोट डाले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग

CG Election 2025: निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि 173 नगर निकायों में चुनाव और चार नगर निकायों के पांच वार्डों में उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा।

नगर निकायों के चुनाव और उपचुनाव में भाग ले रहे 10 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कुल 44,90,360 मतदाता करेंगे, जिनमें 22,08,625 पुरुष, 22,81,226 महिलाएं और 509 ‘थर्ड जेंडर’ मतदाता शामिल हैं।