
Chhattisgarh Chunav Result 2023: धरसींवा से अनुज शर्मा की धमाकेदार जीत, कांग्रेस को 44 हजार वोट से पछाड़ा
Chhattisgarh Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम अब आने शुरू हो गए हैं। वहीं इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी वापसी करते हुए दिख रही है। धमाकेदार जीत की शुरुआत राजनांदगांव से हुई है। जिसके बाद यह सिलसिला जारी है।
इसी बीच धरसींवा विधानसभा सीट के नतीजे सामने आ गए है। जहां बीजेपी प्रत्याशी अनुज शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा को पछाड़ दिया है। अनुज शर्मा ने 44 हजार वोट से अपनी जीत दर्ज की है। बता दें कि राजनांदगांव से रमन सिंह, लुंड्रा से प्रबोध मिंज, अभनपुर से इंद्रकुमार साहू, कुनकुरी से विष्णुदेव साय ने जीत दर्ज की है।
छत्तीसगढ़ के 14 हाईप्रोफाइल सीट में कौन आगे कौन पीछे देखिए
पाटन
भूपेश बघेल 4401 आगे
राजनांदगांव
रमन सिंह - जीते
अंबिकापुर
टीएस सिंहदेव 1623 पीछे
कोंटा
कवासी लखमा 2656 आगे
कोंडागांव
लता उसेंडी 2611
रायपुर दक्षिण
राजेश मूणत 18008
दुर्ग ग्रामीण
ताम्रध्वज साहू 5991 पीछे
आरंग
शिव डहरिया 6845
खरसिया
उमेश पटेल - जीते
जांजगीर-चांपा
नारायण चंदेल 4044 आगे
सक्ती
चरणदास महंत 10076 आगे
कवर्धा
मो. अकबर 12344 पीछे
साजा
रविंद्र चौबे 1456 आगे
धरसींवा
अनुज शर्मा - जीते
Published on:
03 Dec 2023 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
