13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Electricity: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी 2 हजार मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना, नए युग की शुरुआत

CG Electricity: रायपुर में 2 हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। संयुक्त उपक्रम कंपनी के माध्यम से राज्य में लगभग 2 गीगावॉट (2 हजार मेगावॉट) क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास का काम करेंगी।

2 min read
Google source verification
cg news

CG Electricity:छत्तीसगढ़ के रायपुर में 2 हजार मेगावॉट सौर ऊर्जा परियोजना की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी और एनटीपीसी की सहायक कंपनी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है। इस अनुबंध के अनुसार, दोनों कंपनियां मिलकर एक संयुक्त उपक्रम कंपनी बनाएंगी। संयुक्त उपक्रम कंपनी के माध्यम से राज्य में लगभग 2 गीगावॉट (2 हजार मेगावॉट) क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास का काम करेंगी।

यह भी पढ़ें: CG News: नक्सलियों का खूनी खेल! बड़ी मुठभेड़ के बाद पसरा सन्नाटा, तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल

CG Electricity: मुख्यमंत्री साय ने बताया नए युग की शुरुआत

CG Electricity: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस करार को छत्तीसगढ़ में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत बताया। ऊर्जा सचिव और छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने कहा कि हम नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत गंभीरता से काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी के ईडी सीएल नेताम, एमआर बागड़े, संदीप मोदी, मुख्य अभियंतागण जेएस बोंडे, रजनीश जांगड़े, एमएस कंवर समेत एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर भी

यह समझौता राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा दायित्वों (आरजीओ) को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। इसके द्वारा हरित ऊर्जा स्त्रोतों से ऊर्जा की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इस करार से राज्य में हरित ऊर्जा स्त्रोतों से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों का सृजन होगा, जिससे कि राज्य की भावी विद्युत आवश्यकताओं के साथ ही राज्य के समग्र विकास और सुदृढ़ अर्थव्यवस्था बनाने में सहयोग मिलेगा।

उच्चाधिकारियों ने किए एमओयू पर हस्ताक्षर

मेसर्स एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) के बीच छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशक एसके कटियार और एनटीपीसी के रीजनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीके मिश्रा की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौता में एनजीईएल की ओर से महाप्रबंधक (अभियांत्रिकी) धीरेंद्र जोशी और सीएसपीजीसीएलकी ओर से मुख्य अभियंता (कार्पोरेट प्लानिंग एण्ड बिजनेस डेवलेपमेंट) गिरीश गुप्ता की ओर से हस्ताक्षर किया गया। ज्वॉइंट वेंचर कंपनी के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का संपादन किया जाएगा।