
छत्तीसगढ़ में खत्म हुआ प्रथम चरण का मतदान
रायपुर। CG First Phase voting: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शाम 5 बजते ही खत्म हो गया। पहले चरण में बस्तर 12 और दुर्ग संभाग के 8 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग हुई। इनमें से अति नक्सल प्रभावित 10 विधानसभा क्षेत्रों में 3 बजे तक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत पर अपडेट दिया। जिसके मुताबिक 71.11 प्रतिशत है। यह आंकड़े कल तक और बढ़ सकते है। बता दें कि 20 विधानसभा क्षेत्रों में 223 उम्मीदवारों मैदान में हैं। इनमें पूर्व सीएम रमन सिंह, मंत्री कवासी लखमा, दीपक बैज, मोहन मरकाम समेत अन्य दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया।
20 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग प्रतिशत
यह खत्म हुआ मतदान
भानुप्रतापपुर 79.10 %
केशकाल 74.49 %
कांकेर 76.13 %
दंतोवड़ा 67.71 %
बीजापुर 40.98 %
कोंटा 50.12 %
मोहला मानपुर 76.00 %
अंतागढ़ 70.72 %
कोंडागांव 76.29 %
नारायणपुर 63.88 %
यहा 5 बजे तक हुई वोटिंग
बस्तर 671.39 %
चित्रकोट 70.39 %
डोंगरगांव 76.80 %
डोंगरगढ़ 77.40 %
जगदलपुर 75.00 %
कवर्धा 72.89 %
खैरागढ़ 76.31 %
खुज्जी 72.01 %
राजनांदगांव 74.00 %
पंडरिया 71.06 %
यहां हुआ नक्सल हमला
छत्तीसगढ़ के कांकेर, सुकमा, नारायणपुर में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। मुठभेड़ में 5 से 6 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
Published on:
07 Nov 2023 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
