
CG Fraud News: होम ट्यूटर भेजकर ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ पुलिस अपराध दर्ज किया है। एक ला पुलिस अधिकारी ने अपने बेटी को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाने के लिए ट्यूटर फैक्ट्री के संचालक से संपर्क किया था। साल भर की फीस लेने के बाद पढ़ाई पूरी नहीं कराया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक पीएचक्यू में पदस्थ महिला अधिकारी को उनके वाट्सऐप में ऑनलाइन ट्यूशन का विज्ञापन भेजा था। इसमें भिलाई के ट्यूटर फैक्ट्री का नंबर दिया गया था।CG Fraud News उसमें संपर्क करके महिला अधिकारी ने अपनी बेटी को घर में आकर पढ़ाने के लिए ट्यूटर की मांग की। इसके बाद डेमो क्लास के लिए ट्यूटर फैक्ट्री की ओर से बबिता आनंद और तनु सिंग को भेजा गया।
दोनों ट्यूटर ने बॉयोलॉजी, फिजिक्स पढ़ाया। पढ़ाई से संतुष्ट होने के बाद पीड़िता ने ट्यूटर फैक्ट्री के संचालक सुयश शर्मा से बातचीत की। पूरे 12 माह का पैकेज 60 हजार रुपए में तय हुआ। इसके बाद उन्होंने पूरी राशि तीन किस्तों में सुयश को ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इसके बाद ट्यूटर उसके घर आकर उनकी बेटी को पढ़ाने लगे।
कुछ दिन आने के बाद दोनों ट्यूटर ने ट्यूटर फैक्ट्री से पैसा का आरोप लगाते हुए पढ़ाना ना छोड़ दिया। इसकी शिकायत करने पर सुयश ने फिर दूसरे ट्यूटर लोकेश यादव भेजा। CG Fraud News कुछ दिन पढ़ाने के बाद लोकेश ने भी आना छोड़ दिया। इसके बाद ट्यूटर फैक्ट्री के संचालक सुयश ने भी फोन उठाना बंद कर दिया। इसकी शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी सुयश के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
Published on:
21 Sept 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
