Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: केस लड़ते-लड़ते वकील ने क्लाइंट की कार करवा ली अपने नाम, RTO एजेंट के खिलाफ FIR दर्ज

CG Fraud News: रायपुर में एक व्यक्ति का केस लड़ते-लड़ते वकील ने आरटीओ एजेंट से मिलकर उसकी कार अपने नाम पर कर लिया। पुलिस ने वकील और आरटीओ एजेंट के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

2 min read
Google source verification
fraud

fraud

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक व्यक्ति का केस लड़ते-लड़ते वकील ने आरटीओ एजेंट से मिलकर उसकी कार अपने नाम पर कर लिया। जेल से छूटने के बाद इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने खमतराई थाने में शिकायत की। पुलिस ने वकील और आरटीओ एजेंट के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

CG Fraud News: फर्जी हस्ताक्षर बनाकर क्लाइंट को लूटा

CG Fraud News: पुलिस के मुताबिक महावीर नगर निवासी अनिल कुमार वर्मा और उनकी पत्नी एक आपराधिक मामले में जेल में थे। उनकी पत्नी जमानत पर छूट गईं। इसके बाद अनिल की जमानत के लिए उसकी पत्नी ने अधिवक्ता मोहम्मद सुल्तान अहमद निजामी से संपर्क किया। अधिवक्ता ने उन्हें उनके पति की जमानत करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई दस्तावेजों में उससे हस्ताक्षर करवाए। कुछ दिन बाद अनिल भी हाईकोर्ट से जमानत पर छूट गए।

इसके बाद दोनों ने अधिवक्ता निजामी से जमानत संबंधी दस्तावेजों की मांग की। दस्तावेज देने से वे आनाकानी करने लगे। इस बीच उन्हें एक दस्तावेज मिला। अनिल और उनकी पत्नी कम पढ़े-लिखे हैं। इस कारण उस दस्तावेज को समझ नहीं पाए। दूसरे वकील को दस्तावेज दिखाया गया, तो उसने बताया कि मकान बेचने का इकरारनामा है। अधिवक्ता निजामी ने अपने साथी राजेश रेलवानी के माध्यम से उनका मकान किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया था।

आरटीओ एजेंट पर अपराध दर्ज

इसके अलावा उनकी कार भी अपने पास रख ली थी। उनकी कार को अपने नाम पर नामांतरण भी करवा लिया था। इसके लिए आरोपी अधिवक्ता ने आरटीओ एजेंट मोहम्मद परवेज के माध्यम से कूटरचित दस्तावेज बनवाए थे। इसमें अनिल के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे। पूरे मामले की शिकायत अनिल ने खमतराई थाने में की। पुलिस ने अधिवक्ता निजामी और आरटीओ एजेंट मोहम्मद परवेज के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।