6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Nagar Nigam: सफाई को लेकर भड़के नगर निगम आयुक्त, बोले- फील्ड में नहीं निकल रहे अधिकारी

CG Nagar Nigam: रायपुर जिले में आखिरकार निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा का सब्र टूट गया। शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर जमकर भड़के।

2 min read
Google source verification
nagar nigam

CG Nagar Nigam: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में आखिरकार निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा का सब्र टूट गया। शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा, लगातार सफाई की मॉनिटरिंग करने और फील्ड में हर दिन दो घंटे रहने की व्यवस्था दी गई। इसके बावजूद कोई फील्ड में जाता ही नहीं है। निगम आयुक्त ने ऐसे अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: CG News: तीजा मिलन समारोह में CM साय समेत ये दिग्गज हुए शामिल, महिलाओं को दी शुभकामनाएं, देखें Photos

CG Nagar Nigam: भड़के नगर निगम आयुक्त

CG Nagar Nigam: बता दें कि शहर की बदतर सफाई व्यवस्था ऐसे वक्त में है, जब राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण से रैकिंग तय होनी है। नगर निगम सफाई के नाम पर ही हर महीने करोड़ों रुपए खर्च करता है, लेकिन निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से केवल खानापूर्ति ही चल रही है। जिस एनआईटी चौक से गोल चौक जाने वाली सड़क के पाथवे और सौंदर्यीकरण पर लाखों रुपए खर्च किया है, उस पाथवे पर दिवाली के समय से पड़ा केला पेड सूख कर फैल रहा है।

CG Nagar Nigam: नालियां कचरे से बजबजा रही हैं। 40, 45, 50 की संया में हर वार्ड का सफाई ठेका है, लेकिन वार्ड में झाडू और कचरा उठाने का काम एक दिन में कुछ हिस्सों में होता है। वार्ड के सभी मोहल्लों और कॉलोनियों में सफाई का बुरा हाल है। जबकि, जोनों के अमले के अलावा, निगम मुख्यालय में अपर आयुक्त राजेंद्र गुप्ता, उपायुक्त रमाकांत साहू, स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही पदस्थ है, जिनकी जिमेदारी सफाई व्यवस्था का दुरुस्त रखना है।

न सफाई का, न विकास कार्यों की मॉनिटरिंग

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने दो टूक कहा कि न सफाई और न ही विकास कार्यों की मॉनिटरिंग हो रही है। इसलिए ऐसी स्थिति है। सोमवार को निगम आयुक्त फाफाडीह, देवेन्द्र नगर, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। इसके साथ ही अधिकारियों के रवैए पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए लगातार मॉनिटरिंग करने की हिदायत और लापरवाह अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।