
CG News: राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा एक वर्ष के लिए संविदा पर 89 सहायक प्रबंधकों की नियुक्ति की गई है। इसमें सहायक प्रबंधक उपार्जन पर 50, प्रबंधन 7, निर्माण 7 और 25 सहायक प्रबंधक शामिल हैं। इन्हें 37500 एकमुश्त वेतन मिलेगा। संविदा अवधि के दौरान किसी भी तरह का भत्ता, पेंशन और कार्यकाल दौरान मृत्यु होने पर किसी भी तरह के देयकों का भुगतान नहीं किया जाएगा।
सेवाकाल के दौरान कामकाज का आंकलन करने पर सेवा अवधि को बढ़ाया जा सकता है। वहीं लापरवाही बरतने पर दोनों पक्ष एक माह की सूचना देकर सेवा से पृथक हो सकेंगे। इससे पहले उक्त पदों पर डिप्टी रेंजरों को प्रतिनियुक्ति पर भेजने की परपरा थी। लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में इसे बदलने के बाद संविदा नियुक्ति का निर्णय लिया गया था। इसका रेंजरों ने जमकर विरोध किया था।
राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद दोबारा रेंजरों को नियुक्ति का भरोसा दिलाया था। लेकिन, वन विभाग द्वारा इसकी सूची जारी की गई गई है। बता दें कि तेंदूपत्ता की खरीदी शुरू होने के पहले संविदा नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है।
Published on:
19 Jan 2025 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
