CG News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम साय ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत SECC 2011 के डाटा के आधार पर 8,46,931 परिवारों के लिए आवास के लक्ष्य को स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए छत्तीसगढ़ के (CG News) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लिए बहुत खुशी का दिन है, क्योंकि 5 सालों तक जो लोग प्रधानमंत्री आवास से वंचित रह गए थे, उन लोगों तक इस बात को पहुंचाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: Nuakhai Festival: नुआखाई महापर्व के खास अवसर पर CM साय ने की कई बड़ी घोषणाएं…
पिछली कांग्रेस सरकार, विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक आवास योजना लेकर आई थी, जिसके पात्र 47,090 परिवारों के आवास निर्माण का कार्य भी हमारी सरकार कराएगी। गरीबों को पक्का घर देने में हम कोई भेदभाव नहीं करते हैं। प्रदेश में 18 लाख पक्के आवासों को पूर्ण करवाने के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है।