12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बिना फायर सेफ्टी के पटाखा दुकानें, जिम्मेदारों को जांच-पड़ताल की फुर्सत नहीं

Raipur News: छत्तीसगढ़ में दिवाली की तैयारियां जोरों पर है। बाजार में पटाखे बिकने भी शुरु हो गए हैं। दीपावली के सीजन में कई बार लोगों को आग लगने की घटनाओं का सामना करना पड़ता है।

less than 1 minute read
Google source verification
diwali 2024

CG News: रायपुर शहर में जगह-जगह पटाखे की दुकानें खुल गई हैं। इसमें फायर सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं है। सड़क किनारे, चौक-चौराहों से लेकर घनी आबादी वाले इलाके में भी पटाखों की दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों में आगजनी से बचने कोई सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं और न ही किसी तरह की अन्य व्यवस्थाएं हैं। प्रशासन ने केवल हिंद स्पोर्टिंग मैदान में पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी है। पटाखा बाजार के रूप में पिछले कई सालों से इसी स्थान पर दुकानें लग रही हैं। यहां फायर सेफ्टी, पानी और आगजनी से बचने के लिए तमाम व्यवस्था की जाती है।

जांच न ही कार्रवाई

इस साल अधिकृत पटाखा बाजार के अलावा शहर भर में छोटे-बड़े 500 से ज्यादा पटाखा दुकानें लग गई हैं। इन दुकानों में छोटी फुलझड़ी से लेकर बड़े-बड़े बम और लड़ी भी रखे हुए हैं। इन दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था या फायर फाइटिंग सिस्टम की जांच करने अब तक प्रशासन की टीम नहीं निकली है। उल्लेखनीय है कि पटाखा बाजार और स्थायी पटाखा दुकानों के अलावा अन्य सभी दुकानें बिना अनुमति के खुलीं हैं।

यह भी पढ़ें: Car accident: एनएच-43 पर टैंकर-कार में जबरदस्त भिड़ंत, युवक व छात्रा की मौत, दोस्त और सहेली गंभीर

आगजनी से हो सकती है बढ़ी घटना

पटाखा दुकानों में आगजनी हुई, तो बड़ी घटना हो सकती है। ये दुकानें ऐसे-ऐसे स्थानों पर खुली है, जहां आग आवासीय इलाकों में भी फैल सकती है। इससे जनधन हानि हो सकती है। इसके अलावा स्थायी पटाखा दुकानों में भी त्योहार के चलते एक्स्ट्रा स्टॉक हैं। इन्हें बड़े-बड़े गोदामों में स्टोर करके रखे हैं। गोदामों की भी जांच-पड़ताल नहीं की जाती है। बिना अनुमति खुली दुकानों की जांच की जाएगी। इसके लिए टीमें बनाई जा रही है।