
फिजियोथेरेपिस्ट की भर्ती रद्द (Photo source- istockphoto)
CG News: पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पिछले साल दिसंबर में हुई फिजियोथेरेपिस्ट की भर्ती को रद्द कर दिया था। इसके बाद नए सिरे से आवेदन नहीं मंगाए गए हैं। आंबेडकर में डीकेएस के मरीजों की फिजियोथेरेपिस्ट कराने के कारण संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
एक पद के लिए 20 दिसंबर 2024 को हुए वॉक इन इंटरव्यू में 37 अभ्यर्थी आए थे। काफी संख्या में अभ्यर्थी आने के बाद मेरिट के आधार पर चयन होना था, लेकिन प्रबंधन ने भर्ती ही रद्द कर दी है। इसका कारण अपरिहार्य बताया गया था। यही नहीं डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के चार पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 24 नवंबर को लिखित परीक्षा हुई थी।
केवल चार पदों के लिए रिकार्ड 163 आवेदन मिले थे। इनमें 136 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। दावा-आपत्ति का निपटारा हो चुका है, लेकिन चयन सूची जारी नहीं की जा सकी है। दरअसल मामला हाईकोर्ट चला गया है। संविदा फिजियोथेरेपिस्ट को हर माह 52 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। ये वेतन नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ में सबसे ज्यादा है।
CG News: यही कारण है कि संविदा पद के लिए अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लग गई है। चार पदों में दो जनरल, एक एसटी व एक ओबीसी के लिए आरक्षित है। अस्पताल में पहले चार संविदा फिजियोथेरेपिस्ट सेवाएं दे रहे थे, जो जनरल कैटेगरी के थे। अस्पताल प्रबंधन ने पुराने फिजियोथेरेपिस्ट की सेवा खत्म कर 16 जुलाई को भर्ती के लिए आवेदन मंगाना शुरू किया था। अब तक भर्ती नहीं होने से मरीजों की फिजियोथेरेपिस्ट आंबेडकर अस्पताल में की जा रही है।
Updated on:
09 Jul 2025 10:15 am
Published on:
09 Jul 2025 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
