CG News: पीएम मोदी की सरकार के 11 साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, “जवाहरलाल नेहरू 17 साल, इंदिरा गांधी 15 साल और मनमोहन सिंह 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे- लेकिन किसी को उनसे पूछना चाहिए कि उन्होंने इतने सालों में क्या किया? जब आतंकवादी दिल्ली के बंगलों में बैठकर उनके साथ बिरयानी खा रहे थे, तब बम क्यों फट रहे थे?
CG News: कश्मीर में लोगों को मरने के लिए क्यों छोड़ दिया गया? जब लोगों को कश्मीर से भागने के लिए मजबूर किया गया, तब कुछ क्यों नहीं कहा गया? पीएम मोदी की सरकार में हमने हवाई हमले किए, ऑपरेशन सिंदूर चलाया और एक स्पष्ट संदेश दिया- भारत एक कमजोर राष्ट्र नहीं है। पिछली सरकारों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कें बनाने, सुरंग बनाने या कॉलेजों की संख्या बढ़ाकर चिकित्सा शिक्षा का विस्तार करने के बारे में कभी क्यों नहीं सोचा? आज पीएम मोदी हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।