
टूटे लेट टर्न पोल नहीं हुए रिप्लेस (Photo source- Patrika)
CG News: शहर के कई चौक-चौराहों में लेट टर्न के लिए छोटे-छोटे पोल लगाए गए थे, ताकि लेट टर्न होने वाले वाहनों को सुविधा हो। किसी दूसरे वाहन से टकराने की आशंका न हो। कई चौक-चौराहों से ये लेट टर्न वाले पोल गायब हो गए हैं। अधिकांश स्थानों पर टूट गए हैं।
टूटने के बाद उस स्थान पर नया पोल नहीं लगाया गया है। इससे चौक-चौराहों से गुजरने वाले वाहनों को दूसरे वाहनों से टकराने की आशंका रहती है। अधिकांश चौक-चौराहों में यही स्थिति है। कई बार हादसे भी हो चुके हैं। लेट टर्न के चलते ट्रैफिक जाम भी ज्यादा होता है। जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं है।
सबसे ज्यादा सुबह 10 से 11 बजे और शाम 5 से रात 8 बजे के बीच ट्रैफिक होता है। चौक-चौराहों में इस समय वाहनों का आना-जाना अधिक होता है। लेट टर्न में ही कई वाहन चालक खड़े हो जाते हैं। इससे जाम लग जाता है। फाफाडीह चौक, पंडरी कैनाल रोड चौराहा, शंकर नगर चौक आदि चौराहों में लगे पोल टूट गए हैं। इस कारण यहां लोगों को परेशानी हो रही है। दूसरी ओर जहां लेट टर्न के लिए पोल नहीं लगे हैं, वहां भी ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है।
CG News: करीब दो साल पहले ट्रैफिक पुलिस चौक-चौराहों पर लेट टर्न को चिन्हित करते हुए प्लास्टिक के पोल लगवाए थे। शुरू में इससे ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में काफी मदद मिली। चौराहों में लेट चलने वाले वाहन आसानी से लेट टर्न हो जाते थे और सीधा चलने वाले उसी दिशा में चले जाते थे। इससे वाहन जाम की स्थिति नहीं बनती थी और न ही दुर्घटना की आशंका रहती थी। अब ये प्लास्टिक के पोल टूट गए हैं। इनके स्थान पर दूसरे पोल नहीं लगाए जा रहे हैं। इसका मेंटेनेंस भी नहीं कराया जा रहा है।
Published on:
27 Jul 2025 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
