
CG News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के आज परिणाम घोषित होने वाले हैं। कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ की 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत के परिणाम के रूझान आने शुरू हो जाएंगे। पहली बार ईवीएम के माध्यम यह नगर निकाय चुनाव कराया गया है।
वहीं नगर पालिकाओं में मतदाताओं की बात की जाए तो 2200525 पुरुष और 2273232 महिला मतदाता हैं। नगर पालिकाओं के लिए कुल मतदान केंद्र 5 हजार 970, जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के इंतेजाम किए हैं। काउंटिंग को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं।
मतगणना के दौरान पुलिस ने शहर के कुछ प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। यह कदम मतगणना के दौरान ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं से बचने के लिए उठाया गया है। शहर में यात्रा कर रहे सभी लोगों के लिए यह योजना सुनिश्चित करेगी कि मतगणना कार्य सुचारू रूप से चल सके।
15 फरवरी को नगर निगम रायपुर के मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के मुय द्वार से प्रवेश की अनुमति केवल उन वाहनों को होगी, जो संबंधित अधिकारी, आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) और एआरओ (एसी रिटर्निंग ऑफिसर) के होंगे। इस दौरान शासकीय अधिकारी और कर्मचारी अपने वाहन इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित मैदान में पार्क करेंगे और फिर पैदल ही मतगणना स्थल तक जाएंगे।
प्रत्याशियों और गणना एजेंटों के वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज के मुय द्वार के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करने की अनुमति होगी। वे भी पैदल मतगणना स्थल तक जाएंगे। वहीं, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज के मुय द्वार के बाहर एक अलग पार्किंग स्थल पर खड़ा किया जाएगा। मीडियाकर्मी भी पैदल ही मतगणना स्थल पर प्रवेश करेंगे।
पुराने धमतरी रोड पर कमल विहार तिराहा और भरेंगाभाठा चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। यह कदम शहर के भीतर ट्रैफिक के दबाव को कम करने और अन्य वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। यातायात पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे डायवर्टेड मार्गों का पालन करें और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन न करें।
रायपुर नगर निगम से बीजेपी ने मीनल चौबे को चुनाव मैदान में उतारा, तो वहीं ने दीप्ति दुबे को उम्मीदवार बनाया है। दीप्ति दुबे पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी हैं।
Updated on:
15 Feb 2025 08:30 am
Published on:
15 Feb 2025 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
