2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Nikay Chunav Result 2025: कौन बनेगा महापौर-पार्षद? मीनल दुबे मारेगी बाजी या दीप्ति का होगा राज, यहां जानें काउंटिंग की पूरी Details

CG Nikay Chunav Result 2025: महापौर और पार्षद बनने का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। शनिवार को सुबह 9 बजे से सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में वोटिंग की गिनती शुरू होगी।

3 min read
Google source verification
CG Nikay Chunav Result 2025: कौन बनेगा महापौर-पार्षद? मीनल दुबे मारेगी बाजी या दीप्ति का होगा राज, यहां जानें काउंटिंग की पूरी Details

CG Nikay Chunav Result 2025: महापौर और पार्षद बनने का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। शनिवार को सुबह 9 बजे से सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में वोटिंग की गिनती शुरू होगी। रायपुर निगम चुनाव में मुय भाजपा से मीनल चौबे, कांग्रेस से दीप्ति प्रमोद दुबे समेत 16 महापौर पद के प्रत्याशी तथा 70 वार्ड पार्षद के लिए 306 उमीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे पहले 10 टेबल पर डाकमत पत्रों की गिनती और 104 टेबल पर ईवीएम के वोट गिनने के लिए 114 लोगों की टीम लगाई गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के अनुसार, जिले में रायपुर नगर निगम के अलावा 5 नगर पालिका तथा 5 नगर पंचायतों के 240 वार्डों के 1290 मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती कराने के लिए 238 टेबल, इनमें 218 टेबल ईवीएम के और 20 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए व्यवस्था की गई है। रायपुर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के वोटों की गिनती सेजबहार इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। जबकि नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष तथा पार्षद उमीदवारों के वोटों की गिनती जिले के सभी संबंधित निकाय स्तर पर होगी। स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था रहेगी। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

नपा और नपं परिषद के वोटों की गिनती स्थानीय स्तर पर होगी

रायपुर जिले में आरंग, तिल्दा-नेवरा, अभनपुर, गोबरा-नवापारा, मंदिरहसौद नगरपालिका है तथा कुंरा, माना कैंप, खरोरा, चंदखुरी, समोदा नगर पंचायत हैं। इन निकायों के वोटों की गिनती स्थानीय स्तर पर ही होगी। सेजबहार में नहीं होगी। आरंग में 17 वार्डों के 25 मतदान केंद्रों के लिए 18 मतगणना टीम लगाई गई है। यहां 2 राउंड में मतगणना पूरी होगी। तिल्दा-नेवरा में 22 वार्डों के 31 मतदान केंद्रों की गिनती 9 टेबल पर होगी। यहां 4 राउंड में पूरी होने की संभावना है।

अभनपुर में 15 वार्डों के 15 मतदान केंद्रों की गिनती 16 टेबल पर केवल 1 राउंड में पूरी होने की संभावना है। गोबरा-नवापारा में 21 वार्डों के 26 मतदान केंद्रों की मतगणना 8 टेबल पर 4 राउंड में पूरी होने की संभावना है। मंदिरहसौद में 20 वार्डों के 23 मतदान केंद्रों की मतगणना 10 टेबल पर 3 राउंड में पूरी होने की संभावना है। इसी तरह नगर पंचायत परिषद के अध्यक्ष और पार्षदों की किस्मत का फैसला एक से दो राउंड में सबके सामने होगा।

CG Nikay Chunav Result 2025: 15 राउंड में गिनती पूरी होगी

रायपुर के 70 वार्डों के 1095 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती लगभग 15 राउंड में पूरी होने का अनुमान है। इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए हैं। पोस्टल बैलेट के लिए 10 मतगणना टेबल हैं। 9 बजे से यदि आधे घंटे के भीतर ही पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होते ही ईवीएम से शुरू हो जाएगी। रायपुर नगर निगम के अलावा जिले की 5 नगर पालिका तथा 5 नगर पंचायतों में भी इसी दिन सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू होगी।

यह भी पढ़े: CG Nikay Chunav Result: निकाय चुनाव के नतीजे आज, 9 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, जानें किसके सिर सजेगा जीत का ताज?

महिलाओं के कम वोटिंग प्रतिशत से किसे नुकसान-किसे फायदा?

नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को हुए मतदान के बाद 15 फरवरी को नतीजे आएंगे। शनिवार को निकायों के अध्यक्ष-पार्षदों के अलावा यह भी तय हो जाएगा कि रायपुर शहर की दूसरी महिला महापौर कौन होगी? यह भी पता चलेगा कि इस बार निकाय चुनाव में महिलाओं के कम मतदान प्रतिशत ने किस दल या नेताओं को फायदा पहुंचाया और किसका नुकसान किया। बता दें कि निकाय चुनाव में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत इस बार पुरुष वोटरों की तुलना में कम रहा। पुरुष वोटरों का वोटिंग प्रतिशत 73. 28 और महिला वोटरों का वोटिंग प्रतिशत 71.64 प्रतिशत हैं। इस तरह से निकाय चुनाव में मतदान का औसत प्रतिशत 72.48 प्रतिशत रहा।

निकाय चुनाव में महिला वोटरों का वोटिंग प्रतिशत कम होने से भाजपा-कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की निगाहें भी नतीजों पर टिकीं हुई हैं। इसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में होने वाले मतदान के लिए दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी रणनीति बनाकर महिलाओं से अधिक से अधिक वोट डलवाएंगे। ताकि महिलाओं के वोट प्रतिशत कम होने से प्रत्याशियों की जीत पर कोई नुकसान न हो।

CG Nikay Chunav Result 2025: पार्टी कंट्रोल रूम से जानकारी लेंगे नेता

बता दें कि दोनों ही पार्टी भाजपा-कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए अपने-अपने प्रदेश कार्यालयों में कंट्रोल रूम भी बनाए थे। जहां से प्रदेश के सभी निकायों में चुनावी हलचल का लगातार अपडेट ले रहे थे। मतगणना के दिन भी कंट्रोल रूम से पार्टी के मीडिया सेक्शन और अन्य पदाधिकारी खासकर महापौर व अध्यक्षों की मतगणना के हर राउंड का गणित बैठाएंगे।

चौकस रहने की हिदायत

महापौर-अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों से मतगणना के एक दिन पहले मतगणना स्थल पर किस तरह से चौकस रहना है, किस स्थिति में काउंटिंग को लेकर आपत्ति ले सकते हैं, किस क्षेत्र से उन्हें बढ़त मिली और कहां कम वोट मिले हैं, इसकी जानकारी रखने को कहा गया है, ताकि पता चलें कि जहां उमीद कर रहे थे, वहां कितने वोट और जहां कम उमीद थी वहां कितने वोट मिले। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने उनके कितने वोट काटे आदि।

ये सामग्री नहीं ले जा सकेंगे केंद्र में

मतगणना स्थल में अभिकर्ता अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं।