1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खइके पान बनारस वाला… रोड कांग्रेस इवेंट में सिंगर सुदेश भोसले ने बांधा समां, जमकर थिरके लोग, देखें Photos

CG News: दर्दे दिल..., तेरे मेरे मिलन की ये रैना..., तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं..., मुकंदर का सिकंदर..., मेरी मखणा, मेरी सोनिये... जैसे गाने गाकर सुदेश ने ऑडियंस को खूब थिरकाया।

3 min read
Google source verification
CG News

रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे रोड कांग्रेस कॉन्वेंशन में सिंगर सुदेश भोसले ने शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए वे सभी हिट गाने गाए जिसमें उनकी आवाज थी।

CG News

कार्यक्रम के अंतिम चरण में उन्होंने उम्रदराज इंजीनियर्स की तरफ से उनकी पत्नियों के लिए ओ मेरी जोहरा जबीं गाकर पूरी महफिल लूट ली। उनके इस प्रस्तुति से इंजीनियर्स की पत्नियां अपने स्थान से उठकर नाचने लगी। 10 नवंबर को इवेंट का समापन है। आखिरी शाम भजन सम्राट अनुप जलोटा के नाम रहेगी। कार्यक्रम रात 8 बजे शुरू होगा।

CG News

दर्दे दिल…, तेरे मेरे मिलन की ये रैना…, तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा नहीं…, मुकंदर का सिकंदर…, मेरी मखणा, मेरी सोनिये… जैसे गाने गाकर सुदेश ने ऑडियंस को खूब थिरकाया।

CG News

कुछ देर के लिए ऑडियंस को ऐसा लगा कि बिग बी भी कार्यक्रम में पहुंच गए हों। ज्यादातर गाने उन्हाेंने फरमाइश पर गाए। इस पर सुदेश ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे सुबह तक गाने के लिए एनर्जी मिलती रहेगी।

CG News

वैसे तो सुदेश ने अमिताभ बच्चन के अलावा अन्य कलाकारों पर फिल्माए खुद के गाने गाए लेकिन लंबे समय से ऑडियंस खइके पान बनारस वाला… का इंतजार कर रही थी।

CG News

जब उन्होंने यह गाना गाया तो ऐसा शायद ही कोई होगा जिसके कदम न थिरके हों। दरअसल, सुदेश ने इस गाने को फुल एनर्जी के साथ गाया। जुम्मा-चुम्मा में भी माहौल देखते बन रहा था।

CG News

सुदेश से पहले बालीवुड सिंगर चेतन राणा ने प्रस्तुति दी। उन्होंने सामने ये कौन आया दिल मे हुई हलचल… से गायकी शुरू की।

CG News

इसके बाद चला जाता हूं किसी की धुन में… केसरिया तेरा रंग है पिया…, अपना बनाले पिया… मैं रंग शरबतों का…, मैं निकला गड्डी लेके… गाने से श्रोताओं को जमकर थिरकाया।

CG News

इसके बाद प्रिया चौहान ने चूड़ियां खनक गई हाथ म…, ये लड़का हाय अल्लाह… जैसे नगमों से अपने गायकी का जादू चलाया।