23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG PET Answer Key 2024 Out: पीपीटी प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर जारी, छात्र इस डेट तक कर सकेंगे दावा-आपत्ति

CG PET Answer Key 2024 Out: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने गुरुवार को पीपीटी प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्रों के मॉडल उत्तर जारी कर दिए।

less than 1 minute read
Google source verification
CG PET Answer Key 2024 Out

CG PET Answer Key 2024 Out:छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने गुरुवार को पीपीटी प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्रों के मॉडल उत्तर जारी कर दिए। परिक्षार्थी व्यापमं की वेबसाइट पर मॉडल उत्तर देख सकते हैं और प्रदर्शित उत्तरों पर 11 जुलाई दोपहर 3 बजे पर सप्रमाण दावा आपत्ति कर सकते हैं।

दावा-आपत्ति ऑनलाइन करना होगा। डाक या स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए गए दावा-आपत्ति को स्वीकार नहीं किए जाएंगे। मॉडल उत्तर पर दावा- आपत्ति दर्ज करने प्रति प्रश्न 50 रुपए निर्धारित है। दावा आपत्ति मान्य होने पर लिया गया शुल्क संबंधित बैंक खाते में वापस कर दिया जाएगा। अंतिम तिथि और समय के बाद पोर्टल पर दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे। बिना प्रमाण के दावा-आपत्ति अमान्य कर दिया जाएगा। दावा आपत्ति के संबंध में विषय विशेषज्ञों के निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होंगे। उल्लेखनीय है कि पीपीटी प्रवेश परीक्षा 23 जून को प्रदेश के 32 जिलों में आयोजित की गई थी।

यह भी पढ़े: CM Sai Jandarshan: सुनो सरकार! आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग बच्ची को मिली मदद, हाथ के ऑपरेशन के लिए साय ने दिया 1.5 लाख का चेक

CG PET Answer Key 2024 Out: 11 जुलाई तक कर सकेंगे आपत्ति

व्यापमं ने पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा के भी मॉडल उत्तर जारी कर दिए। पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 13 जून को 32 जिलों में आयोजित की गई थी। जारी मॉडल उत्तर पर परीक्षार्थी 11 जुलाई दोपहर 3 बजे तक सप्रमाण दावा-आपत्ति कर सकते हैं। दावा आपत्ति व्यापमं की वेबसाइट में जाकर अभ्यर्थी कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़े: CG College Admission: फर्स्ट ईयर में प्रवेश की पहली सूची जारी, इस बार साइंस में 83% तक गया कटऑफ, देखें List