
CG Political News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है। विपक्ष लगातार सरकार को धान खरीदी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही हैं। इसपर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी मुद्दाविहीन हो चुकी है। उन्होंने कहा, धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है। राइस मिलर्स लगातार धान उठा रहे हैं। 55 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी हो चुकी है। तेज गति से धान का उठाव हो रहा है। कांग्रेस की आदत रही है, जब अच्छा काम होता है तो उनके पेट में दर्द शुरू हो जाता है।
वहीं, प्रदेश में नल जल योजना में गड़बड़ी मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जल जीवन मिशन के काम को कांग्रेस ने कैसे किया, ये सब जानते हैं। कांग्रेस के कारण अव्यवस्था पैदा हुई है। जहां गड़बड़ी मिल रही है, वहां कठोर कार्रवाई की जा रही है।
साव का कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार: बस्तर में आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामले में कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम साव ने कहा, किसी भी तरह के कोई मामले को दबाने का विषय नहीं है। इस पर जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बस्तर में आदिवासी बच्चों को गोली लगने के मामला में कांग्रेस के आरोपों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि किसी भी तरह के कोई मामले को दबाने का विषय नहीं है। इस पर जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस जिस तरह से चरित्र दिखती है, वह छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी देख रही है। 1 साल में जो काम हुए हैं, उन कामों के कारण कांग्रेस पार्टी बौखलाई हुई है, इसलिए इस तरह के आरोप लगा रही है, सरकार को बदनाम करने की कोशिश करती है लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।
Published on:
19 Dec 2024 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
