24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Politics: प्रदेश में बड़े आंदोलन की तैयारी! भाजपा कार्यकर्ता की मौत की कांग्रेस करेगी जांच, दल गठित…

CG Politics: रायपुर के धरसींवा में बरबंदा रेलवे ट्रैक पर बीते दिनों विधानसभा थाना क्षेत्र के दौंदेकला निवासी बीजेपी कार्यकर्ता संतोष पटेल की सिर कटी लाश मिली थी। इस मामले में सियासत गरमा गई है।

2 min read
Google source verification
CG Politics

CG Politics: धरसींवा में बरबंदा रेलवे ट्रैक पर बीते दिनों विधानसभा थाना क्षेत्र के दौंदेकला निवासी भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल की सिर कटी लाश मिली थी। इस मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने मामले में भाजपा को सियासी तौर पर घेरने के लिए जांच दल का गठन किया है। साथ ही, कांग्रेस इस मामले को लेकर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है।

CG Politics: कांग्रेस द्वारा गठित 6 सदस्यीय जांच समिति

कांग्रेस द्वारा गठित 6 सदस्यीय जांच समिति में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को संयोजक बनाया गया है। इस समिति में कसडोल विधायक संदीप साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, राज्यसभा की पूर्व सदस्य छाया वर्मा और धरसींवा की पूर्व विधायक अनिता शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Politics: भाजपा-कांग्रेस में सियासी घमासान, बैज के तीखे बयान पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कह डाली ये बात...

धरसींवा में हुई कांग्रेस की बैठक

बता दें कि संतोष पटेल की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे। शनिवार को धरसींवा में हुई बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा, मृतक के परिजन और पटेल मरार समाज के लोग भी शामिल हुए।

कांग्रेसियों का आरोप

CG Politics: कांग्रेसियों का आरोप है कि आत्महत्या करने वाले संतोष पटेल के परिजनों से मारपीट करने वाले लोग शराब कोचिया थे और घटना के बाद मृतक ने कई जगह न्याय की गुहार लगाई थी। न्याय न मिलने के बाद संतोष पटेल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी। इस घटना के संबंध में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं किया है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

कांग्रेस-भाजपा में फिर सियासी वार-पलटवार

कांग्रेस-भाजपा में फिर सियासी वार-पलटवार शुरू हो गया है। (CG Politics) बीजेपी नेता कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहते हैं कि कांग्रेसियों को कार्यकर्ता और जनता से कोई मतलब नहीं है। वहीं इस बयान पर बैज ने तीखा पलटवार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

भाजपा नेताओं को शराब से जा रहा कमीशन, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया आरोप…

नवा रायपुर के चौक-चौराहों के नामकरण के लिए सरकार ने एक समिति गठित की है। अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। इस समिति को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…