
CG Politics: धरसींवा में बरबंदा रेलवे ट्रैक पर बीते दिनों विधानसभा थाना क्षेत्र के दौंदेकला निवासी भाजपा कार्यकर्ता संतोष पटेल की सिर कटी लाश मिली थी। इस मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने मामले में भाजपा को सियासी तौर पर घेरने के लिए जांच दल का गठन किया है। साथ ही, कांग्रेस इस मामले को लेकर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है।
कांग्रेस द्वारा गठित 6 सदस्यीय जांच समिति में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को संयोजक बनाया गया है। इस समिति में कसडोल विधायक संदीप साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, राज्यसभा की पूर्व सदस्य छाया वर्मा और धरसींवा की पूर्व विधायक अनिता शर्मा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
बता दें कि संतोष पटेल की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस ने बड़े आंदोलन की तैयारी की है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल होंगे। शनिवार को धरसींवा में हुई बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा, मृतक के परिजन और पटेल मरार समाज के लोग भी शामिल हुए।
CG Politics: कांग्रेसियों का आरोप है कि आत्महत्या करने वाले संतोष पटेल के परिजनों से मारपीट करने वाले लोग शराब कोचिया थे और घटना के बाद मृतक ने कई जगह न्याय की गुहार लगाई थी। न्याय न मिलने के बाद संतोष पटेल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी। इस घटना के संबंध में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने अब तक सार्वजनिक नहीं किया है।
कांग्रेस-भाजपा में फिर सियासी वार-पलटवार शुरू हो गया है। (CG Politics) बीजेपी नेता कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहते हैं कि कांग्रेसियों को कार्यकर्ता और जनता से कोई मतलब नहीं है। वहीं इस बयान पर बैज ने तीखा पलटवार किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
नवा रायपुर के चौक-चौराहों के नामकरण के लिए सरकार ने एक समिति गठित की है। अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। इस समिति को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
Published on:
01 Sept 2024 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
