7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Rice Scam: गरीबों का सरकारी चावल खा रहे दुकानदार, गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं… एक के खिलाफ FIR दर्ज

CG Rice Scam: रायपुर में जरूरतमंदों के लिए सरकार सस्ते में चावल दे रही हैं, लेकिन यह कई हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पा रही है। कई दुकानदार इसे हजम कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

CG Rice Scam: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जरूरतमंदों के लिए सरकार सस्ते में चावल दे रही हैं, लेकिन यह कई हितग्राहियों तक नहीं पहुंच पा रही है। कई दुकानदार इसे हजम कर रहे हैं। हितग्राहियों को कभी राशन दुकान में स्टॉक नहीं होने, तो कभी सर्वर फेल होने का बहाना करके टरका देते हैं। इससे कई हितग्राही चावल व अन्य सामग्री नहीं ले पाते हैं। इसी तरह की गड़बड़ी करने वाले एक दुकानदार के खिलाफ धरसींवा पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: CG Rice Scam: राइस मिलरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, समय पर नहीं जमा कर रहे कस्टम मिलिंग का चावल..

CG Rice Scam: गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं

CG Rice Scam: पुलिस के मुताबिक धरसींवा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान आईडी क्रमांक 442001002 में राशन गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि मई 2016 से मार्च 2024 तक अलग-अलग माह में चावल, नमक, शक्कर आदि के वितरण में भारी गड़बड़ी पाई गई है। हितग्राहियों के बांटने के लिए मिले चावल, नमक, शक्कर आदि सहित कुल 82 लाख 8 हजार 651.66 रुपए के राशन का गबन किया गया था।

इस मामले में राशन दुकान संचालक इमदाद खान और अमन निर्मलकर को कई बार नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया। आरआरसी नोटिस आदि भी भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद खाद्य अधिकारी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धरसींवा थाने में अपराध दर्ज कराया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने ईसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। दुकान निलंबन की भी कार्रवाई की गई है।

दुकानदार करते हैँ मनमर्जी

राशन दुकानदार अपनी मनमर्जी करते हैं। वर्तमान में राशन कार्डों की केवायसी, नवीनीकरण, गरीबी वालों का एपीएल कार्ड, एपीएल वालों का बीपीएल कार्ड बनने जैसे काम नहीं हो पा रहे हैं। इससे इन हितग्राहियों को राशन देने भी दुकानदार आनाकानी करते हैं। सड्ढू के राशन दुकान में कई एपीएल कार्डधारियों को बीपीएल कार्ड बनवा कर आने कहा जा रहा है। उन्हें बिना राशन दिए लौटाया जा रहा है। इसी तरह की शिकायत कई अन्य राशन दुकानों में भी है।

रायपुर जिला खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा ने कहा की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है। राशन गबन करने के मामले में इससे पहले भी कुछ दुकानदारों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है।