10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Road Accident: रफ्तार के कहर से सड़कें लाल, 40 हादसों में 17 की मौत, पुलिस का अभियान भी नहीं आ रहा काम

CG Road Accident: रायपुर प्रदेश में वाहनों की रफ्तार के कहर से लगातार सड़कें खून से लाल हो रही हैं। पिछले साल की अपेक्षा इसी अवधि 2024 में रोजाना औसतन 40 हादसों में 17 की मौत और 35 लोग घायल हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Road accident

Demo pic

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में वाहनों की रफ्तार के कहर से लगातार सड़कें खून से लाल हो रही हैं। पिछले साल की अपेक्षा इसी अवधि 2024 में रोजाना औसतन 40 हादसों में 17 की मौत और 35 लोग घायल हो रहे हैं। इसमें हादसों के आंकड़ों में 8.22, मौत 6.25 और घायलों की संख्या में 4.12 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इसे रोकने में राज्य पुलिस का अमला लगातार अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके बाद भी सड़क हादसों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। बता दें कि पिछले तीन दिनों में हुए सड़क हादसों में कृषि एवं अजाजजा मंत्री रामविचार नेताम और महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़ दोनों घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: CG road accident: सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत, एक ट्रेलर के पहिए में फंस गया तो दूसरे की बाइक से हो गई भिड़ंत

CG Road Accident: हादसे का प्रमुख कारण

CG Road Accident: तेज रफ्तार और लापरवाहीपूवर्क वाहनों को चलाने, दोपहिया में तीन सवारी, मोबाइल पर बातचीत कर रॉन्ग साइड वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, शराब के नशे और थकान के बाद भी देर रात और सुबह वाहन चलाने के दौरान झपकी आने, ग्राव की सड़कों और ट्री जक्शन से हाईवे में वाहनों के लापरवाहीपूर्वक एंट्री करने, राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्गो पर लेन का पालन नहीं करने की वजह से 70 फीसदी से ज्यादा हादसे होते हैं। वहीं, दोपहिया चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने और कार में सीटबेल्ट नहीं लगाने से हादसा होने पर वाहन चालक गंभीर रूप से घायल और मृत्यु होने की 70 फीसदी से ज्यादा संभावना रहती है।

फैक्ट फाइल

2023 2024
दुर्घटना 11365 12309
मौत 4987 5000
घायल 10190 10482
ब्लैक स्पॉट 103

कुल हादसा (30 अक्टूबर तक )

राज्य अंतरविभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा की टीम द्वारा प्रदेश में 103 ब्लैक स्पॉट चिन्हाकिंत किए गए हैं। इन्हें सुधारने पीडब्ल्यूडी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और अन्य एजेंसियों को सुधारने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन, इसमें से अधिकांश ब्लैक स्पॉट अब तक नहीं सुधारे गए हैं। बता दें कि 29 नवंबर को सीएम विष्णुदेव साय सड़क हादसों की समीक्षा करेंगे।