
चोर गैंग का भंडाफोड़ (Photo source- Patrika)
CG Theft: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में 5 आरोपी पकड़े गए हैं। इनसे चोरी की 9 बाइक जब्त की गई। इनकी कीमत 6 लाख रुपए आंकी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, पहली घटना 20 अप्रैल की रात की है।
पंडरीपानी में रहने वाले टोमल लाल साहू ने छुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 70 हजार रुपए की स्प्लेंडर बाइक घर से चोरी हो गई। इस पर थाने में बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। फिर 17 मई को पीपरहट्टा में रहने वाले घनश्याम साहू ने छुरा के साप्ताहिक बाजार से 16 हजार रुपए की प्लेटिना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बाइक चोरी की दो लगातार घटनाओं से पुलिस सतर्क हुई। थाना और स्पेशल टीम ने छानबीन शुरू की। जांच के दौरान छुरा के आवासपारा में रहने वाले थनवार बंजारे (28) के घर की तलाशी ली गई। यहां से चोरी की बाइक बरामद हुई।
CG Theft: पूछताछ में थनवार ने बताया कि उसने अपने साथियों डिगेश बंजारे (32), टीकम आडिल (25), गजेन्द्र नेताम (22) और कृष्णा शर्मा (21) के साथ मिलकर छुरा, पांडुका, फिंगेश्वर और ओडिशा के लखना थाना क्षेत्र से 9 बाइक चुराई है। पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सभी ने जुर्म कबूल किया। उनसे 9 बाइक बरामद की गई। सबको जेल भेज दिया गया है।
Published on:
20 Jun 2025 01:37 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
