
Ias ips ifs officers promotion : 2024-25 के लिए होनी है प्रोन्नति। Patrika
CG TI Promotion 2025: राज्य पुलिस के 50 टीआई जल्दी ही डीएसपी के पद पर पदोन्नति मिलेगी। इसके लिए 14 मई को पीएससी दफ्तर में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक का आयोजन किया गया है। इसमें पीएससी अध्यक्ष, एसीएस होम और डीजीपी शामिल होंगे। बैठक के बाद पदोन्नति योग्य अधिकारियों की सूची गृह विभाग और वहां से नोटशीट मुख्यमंत्री के पास जाएगी। उनकी अनुमति के बाद सप्ताहभर में सूची जारी होगी।
बता दें कि पिछले कई साल से टीआई का प्रमोशन नहीं हुआ था। हालांकि पूर्ववर्ती कांग्रेस शासनकाल के दौरान कवायद चल रही थी, लेकिन पद कम होने और पदोन्नति योग्य टीआई की संख्या अधिक होने के कारण किसी का प्रमोशन ही नहीं हुआ।
डीएसपी की पदोन्नति के लिए 25 पद और इसके लिए 50 अधिकारी इस पद के लिए पात्रता रखते हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गृह विभाग ने सांयेत्तर पदों की स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को नोटशीट भेजी थी। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद सभी को पदोन्नति की है। बता दें कि सांयेत्तर पद का मतलब राज्य सरकार इसे वन टाइम के लिए स्वीकृति देती है। पदोन्नति के बाद संबंधित अधिकारी के सेवानिवृत होते ही पद स्वयमेव समाप्त हो जाएगा।
Published on:
14 May 2025 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
