21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Water Supply: गर्मी बढ़ने से पहले ही पानी बेचने का खेल चालू, 500 से 800 रुपए का एक टैंकर..

CG Water Supply: रायपुर शहर में गर्मी बढ़ने से पहल ही पानी बेचने का खेल शुरू हो गया है। नगर निगम ने भी करीब एक माह पहले टैंकर सप्लाई के लिए टेंडर निकाल दिया है।

2 min read
Google source verification
गर्मी बढ़ने से पहले ही पानी बेचने का खेल चालू, 500 से 800 रुपए का एक टैंकर..

CG Water Supply: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में गर्मी बढ़ने से पहल ही पानी बेचने का खेल शुरू हो गया है। नगर निगम ने भी करीब एक माह पहले टैंकर सप्लाई के लिए टेंडर निकाल दिया है। इससे साफ है कि नगर निगम की नलों से कई इलाकों में पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा। निगम उन इलाकों के नलों में पर्याप्त पेयजल सप्लाई नहीं कर पाएगा। इसलिए टैंकर से पानी सप्लाई करने का टेंडर जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: CG Water Supply: दो साल बाद भी 15 वार्डों में 24 घंटे पानी सप्लाई में लोचा, स्मार्ट सिटी कंपनी का हर काम अधूरा

500 से 800 रुपए का एक टैंकर

दूसरी ओर निजी बोर वालों ने पानी बेचने का खेल भी शुरू कर दिया है। जगह-जगह वॉल पेटिंग और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस बार एक टैंकर पानी का रेट 800 रुपए तक कर दिए हैं। पहले यह 500 रुपए तक में मिल जाया करती थी। इन टैंकर सप्लायरों के बोर की जांच भी नहीं की जा रही है।

बोर खनन पर नियंत्रण नहीं

नई कॉलोनियों में नगर निगम पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन नहीं डाल पा रहा है। इससे नई कॉलोनियों में बोर खनन को बढ़ावा मिल रहा है। अधिकांश लोग बोर खनन करवा रहे हैं। इससे भूमिगत जल का स्तर गिर रहा है। हालत यह है कि बोर का लेबल भी गिरता जा रहा है। जहां 400 से 500 फीट में ही पानी निकल जाता था, वहां अब 7000-800 फीट तक बोर करना पड़ रहा है।

जल संकट की प्रमुख वजह

तालाबों, कुओं की घटती संया

तालाब किनारे कंक्रीटीकरण होने से वाटर रिचार्ज का घटना

वाटर हार्वेस्टिंग नहीं कराना

सड़कों, गलियों में कंक्रीटीकरण

शहर के पुराने इलाकों में खराब पाइप लाइन, लीकेज

नए इलाकों में पाइपलाइन का विस्तार नहीं

इन इलाकों में होती है दिक्कत

रायपुर के सड्डू के परसुलीडीह, मोवा, दलदलसिवनी, उरला, सिविल लाइन, डूंडा आदि इलाकों में गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या बहुत होती है। नगर निगम के नलों से पर्याप्त पानी सप्लाई बंद हो जाती है। दूसरी ओर पूरे शहर में निगम की नलों में पंप लगाकर पानी खींचते हैं। इसके चलते दूसरे लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पाता है।