
CG Water Supply: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में गर्मी बढ़ने से पहल ही पानी बेचने का खेल शुरू हो गया है। नगर निगम ने भी करीब एक माह पहले टैंकर सप्लाई के लिए टेंडर निकाल दिया है। इससे साफ है कि नगर निगम की नलों से कई इलाकों में पर्याप्त पानी नहीं मिलेगा। निगम उन इलाकों के नलों में पर्याप्त पेयजल सप्लाई नहीं कर पाएगा। इसलिए टैंकर से पानी सप्लाई करने का टेंडर जारी कर दिया है।
दूसरी ओर निजी बोर वालों ने पानी बेचने का खेल भी शुरू कर दिया है। जगह-जगह वॉल पेटिंग और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस बार एक टैंकर पानी का रेट 800 रुपए तक कर दिए हैं। पहले यह 500 रुपए तक में मिल जाया करती थी। इन टैंकर सप्लायरों के बोर की जांच भी नहीं की जा रही है।
नई कॉलोनियों में नगर निगम पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन नहीं डाल पा रहा है। इससे नई कॉलोनियों में बोर खनन को बढ़ावा मिल रहा है। अधिकांश लोग बोर खनन करवा रहे हैं। इससे भूमिगत जल का स्तर गिर रहा है। हालत यह है कि बोर का लेबल भी गिरता जा रहा है। जहां 400 से 500 फीट में ही पानी निकल जाता था, वहां अब 7000-800 फीट तक बोर करना पड़ रहा है।
तालाबों, कुओं की घटती संया
तालाब किनारे कंक्रीटीकरण होने से वाटर रिचार्ज का घटना
वाटर हार्वेस्टिंग नहीं कराना
सड़कों, गलियों में कंक्रीटीकरण
शहर के पुराने इलाकों में खराब पाइप लाइन, लीकेज
नए इलाकों में पाइपलाइन का विस्तार नहीं
रायपुर के सड्डू के परसुलीडीह, मोवा, दलदलसिवनी, उरला, सिविल लाइन, डूंडा आदि इलाकों में गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या बहुत होती है। नगर निगम के नलों से पर्याप्त पानी सप्लाई बंद हो जाती है। दूसरी ओर पूरे शहर में निगम की नलों में पंप लगाकर पानी खींचते हैं। इसके चलते दूसरे लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पाता है।
Updated on:
21 Feb 2025 10:30 am
Published on:
21 Feb 2025 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
