
CGPSC Exam Updates : छत्तीसगढ़ राज्य लोकसेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को होगी। अभ्यर्थी राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट psc. cg. gov. in. पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। इसमें सामान्य अध्ययन (जनरल स्टडी) की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में दोपहर 3 से 5 बजे के बीच रुचि परीक्षा (एप्टीट्यूट टेस्ट) होगी। अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। किसी को भी आयोग की ओर से अलग से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रदेश के 28 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं।
CGPSC Exam: इन 28 जिलों में बनाए गए हैँ सेंटर: अंबिकापुर, बैकुंठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग-भिलाई, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम (कवर्धा), कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड...
1: सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य:// 222. श्चह्यष्. ष्द्द. द्दश1. द्बठ्ठ/ पर जाएं।
2. होम पेज पर ऑनलाइन एडमिट कार्ड देखने/प्रिंट करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. होम पेज पर दिए गए लिंक पर अपना लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करना होगा।
4. आपको आवश्यक एडमिट कार्ड एक नई विंडो में मिलेगा।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें। सेव कर प्रिंटआउट निकाल लें।
Published on:
01 Feb 2024 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
