9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा में नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख से ज्यादा की ठगी, कैंटीन चलाने वाले ने बेरोजगारों को जाल में फंसाया, गिरफ्तार

Fraud in Government Job: विधानसभा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
cg_assembly.jpg

Job Fraud Case: विधानसभा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाले के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। विधायक विश्राम गृह में कैंटीन चलाने वाले ने कई युवकों को विधानसभा सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके बाद उनसे लाखों रुपए लिए, लेकिन किसी की नौकरी नहीं लगवाई।

यह भी पढ़ें: 7 लाख की विदेशी करेंसी जब्त, सूरत से बैग में भरकर रायपुर लाया युवक... चना बेचने के नाम पर 1.46 करोड़ की ठगी

इसकी शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक फणेंद्र यादव की संगवारी विधायक विश्रामगृह टैगोर नगर में गायत्री कैंटीन चलाने वाले जागेश्वर यादव से पहचान थी। जागेश्वर ने विधानसभा सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 8 लाख 35 हजार रुपए ले लिया। लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगवाई। इसकी शिकायत उसने कोतवाली थाने में की।

यह भी पढ़ें: रायपुर के आधे इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई, 7 फीट गहराई में मिला लीकेज... 15 कर्मियों की टीम कर रही मरम्मत

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी ने कई बेरोजगारों से ठगी किया है। इसमें कुछ बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।