
Covid Second Wave Is Still, Increasing New Cases In 18 Districts Of Country: Ministry of Health
रायपुर. Chhattisgarh Coronavirus Update: छत्तीसगढ़ में रोजाना कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबरें आ रही हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 48 मरीज रिपोर्ट हुए, जिनमें से सर्वाधिक 11 मरीज कोरबा में मिले, जबकि इसके बाद जशपुर में 5 और कांकेर में 4 मरीज रिपोर्ट हुए। रायपुर में बीते 2 दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, तो शुक्रवार को सिर्फ 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।
बीते 24 घंटे में 62 और मरीजों को कोरोना को मात देते हुए एक्टिव मरीजों की संख्या 931 जा पहुंची। मगर, सबसे बड़ी राहत यह है कि सभी 28 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के नीचे आ गई है। सर्वाधिक 98 मरीज बस्तर और सबसे कम 3 मरीज बेमेतरा में हैं। वहीं एक और मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।
टीकाकरण में छत्तीसगढ़ 5वें स्थान पर
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण (Corona Vaccination in Chhattisgarh) में छत्तीसगढ़ देश में 5वें स्थान पर है। राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 74 और 18 से अधिक आयुवर्ग के 54 प्रतिशत लोगों को कोरोना का पहला डोज लग चुका है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। छत्तीसगढ़ के ऊपर हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, दिल्ली जैसे बड़े राज्य हैं।
कोरोना अपडेट
कुल मरीज- 1004043
एक्टिव- 931
डिस्चार्ज- 989560
मौत- 13552
जांच- 23,399
Published on:
21 Aug 2021 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
