
गुरु घासीदास की जन्मभूमि पर माथा टेकेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
रायपुर . पद संभालने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh rajyotsav 2017) आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बलौदाबाजार जिले के गिरौदपुरी भी जाएंगे। वे वहां सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास की जन्मस्थली पर माथा टेककर आशीर्वाद लेंगे। राष्ट्रपति 5 नवंबर को राज्योत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने रायपुर पहुंचेगें। राष्ट्रपति भवन से मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है। ऐसे में अफसर आधिकारिक रूप से कार्यक्रम की जानकारी नहीं दे रहे हैं।
लेकिन, प्रशासन और भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बलौदाबाजार जिले के प्रभारी मंत्री पुन्नूलाल मोहिले मंगलवार को गिरौदपुरी पहुंचकर जैतखाम परिसर में स्थानीय प्रशासन के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
राष्ट्रपति ने किया था वादा
राष्ट्रपति चुनाव से पहले यहां के मंत्रियों से समर्थन लेने पहली बार रायपुर पहुंचने पर रामनाथ कोविंद ने प्रदेश के लोगों को दोबारा छत्तीसगढ़ आने का वादा किया था। अब राष्ट्रपति बनने के बाद वे यहां राज्योत्सव में शिरकत कर कार्यक्रम को एेतिहासिक बनाएंगे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक उनके आने और जाने का समय पता नहीं चल पाया है।
सतनाम धर्म के लोगों में हर्ष का माहौल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गिरौदपुरी आने की खबर से सतनाम धर्म के लोगों में हर्ष माहौल है। राष्ट्रपति 5 नवंबर को राज्योत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने रायपुर पहुंचेगें। इसके बाद वे सतनाम पंथ के संस्थापक गुरु घासीदास की जन्मस्थली पर जाकर आशीर्वाद लेंगे। आपको बता दें कि अभी तक राष्ट्रपति भवन से मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है। इधर छत्तीसगढ़ के सतनाम धर्म के लोगों में राष्ट्रपति के आने की खबर से उनमें खासा उत्साह नजर आ रहा है।
Updated on:
31 Oct 2017 05:13 pm
Published on:
31 Oct 2017 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
