
ट्रेनें रद्द होने पर सीएम का तंज
रायपुर। CG Election 2023: रेलवे ने बिलासपुर से शहडोल लाइन पर मेगा ब्लॉक के चलते 25 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मेगा ब्लॉक लेने का फैसला लिया है। इसकी वजह से रायपुर और बिलासपुर होकर चलने वाली 30 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक तरह से रेलवे और केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा तंज कसा है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि चुनाव खत्म होती ही रंग दिखाना शुरू हो गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला करीब दो साल से चल रहा है। पहले कोयला संकट के नाम पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया। इसके बाद चौथी रेल लाइन के नाम पर ट्रेनें रद्द होती रही।
लिखी चिट्ठी, हुआ प्रदर्शन
आम जनता की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भी लिखा था। इसके अलावा सीएम समय-समय में इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। इन सब के बीच इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेशभर के रेलवे स्टेशनों में प्रदर्शन किया था।
Published on:
20 Nov 2023 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
