8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Covid-19: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 4 नए मरीज मिले, डॉक्टर बोले – डरने या घबराने की जरूरत नहीं…

Corona Virus in CG: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोविड के चार और नए मरीज मिले हैं। इनमें से तीन मरीज रायपुर और एक बिलासपुर से है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड के कुल एक्टिव केस 15 हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण

बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण (Photo Source- ANI)

Covid-19: राजधानी समेत प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण की जानकारी मिली है। मंगलवार को चार नए मरीज मिले। इसे मिलाकर प्रदेश में मरीजों की संख्या 17 बताई जा रही है। इसमें दो होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं। बाकि 15 लोगों का इलाज चल रहा है। हालांकि इसमें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में अभी किसी की मौत नहीं हुई है। आंबेडकर अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं है।

डॉक्टरों के अनुसार, ज्यादातर मरीज हल्के लक्षण वाले हैं। जिन्हें पहले से दूसरी बीमारियां हैं, उन्हें ज्यादा तकलीफ हो रही है। हालांकि वे भी इलाज के बाद स्वस्थ हो रहे हैं। राजधानी में 22 मई को कोरोना का पहला मरीज मिला था। उसके बाद से कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आए हैं।

एम्स व नेहरू मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में स्वाब की जांच की जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार देश में जिन मरीजों की मौत हो रही है, वे दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे। केस ज्यादा नहीं बढ़ने के कारण स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन भी जारी नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़े: Covid 19: कोरोना के नए वेरियंट JN-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, तैयारियां हुई तेज

मास्क लगाएं, लक्षण दिखे तो डॉक्टर को दिखाएं

सांस लेने में तकलीफ, सर्दी, खांसी व लगातार बुखार होने से ये कोरोना के लक्षण हो सकते हैं। हालांकि इसमें डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। भीड़ में जाएं तो मॉस्क जरूर पहनें। लक्षण दिखे तो डॉक्टर को दिखाएं।