
क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी (फोटो सोर्स- facebook)
CG CREDA Corruption Case: क्रेडा के वेंडरों से तीन प्रतिशत कमीशन मांगने के आरोप मामले में क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी को दिल्ली से बुलावा आया है। वे दिल्ली के लिए शुक्रवार को रवाना हुए। भाजपा सूत्रों के अनुसार, क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी दिल्ली तो गए हैं, लेकिन बुलावा आया है या फिर से स्वेच्छा से गए इसकी जानकारी नहीं है। सूत्रों का कहना है हो सकता है वे स्वेच्छा से दिल्ली गए हो।
दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के पास अपना स्पष्टीकरण रख सकें, ताकि बाद में किसी प्रकार और आरोप न लगे। बता दें कि पिछले दिनों उन पर तीन प्रतिशत कमीशन लेने के आरोप लगे थे। वेंडरों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की थी। सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र सवन्नी की शिकायत दिल्ली तक पहुंची है।
वेंडरों ने सवन्नी के खिलाफ निजी सहायक के जरिए ३त्न कमीशन के लिए दबाव बनाने और धमकी देने की शिकायत की थी। क्रेडा वेंडरों ने मुख्यमंत्री साय से शिकायत करते हुए बताया कि वे अपने निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से कमीशन की मांग कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखकर उस शिकायती का खंडन किया था, जिसमें क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर 3 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया गया था। एसोसिएशन ने शिकायत पत्र को फर्जी बताते हुए बेबुनियाद करार दिया।
इस पूरे विवाद ने सरकार और संगठन दोनों के बीच हलचल पैदा कर दी है। जहां एक ओर वेंडर यह आरोप लगा रहे हैं कि क्रेडा में काम करना मुश्किल हो रहा है, वहीं संगठन का दावा है कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि दिल्ली में सवन्नी क्या कदम उठाते हैं और राज्य सरकार इस मामले में क्या रुख अपनाती है।
Published on:
02 Aug 2025 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
