11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैन इंजेक्शन की सप्लाई चेन खंगाल रहा विभाग, सभी दवा दुकानों की होगी जांच

CG News : प्रदेश भर के मेडिकल स्टोर और वेटरनरी मेडिकल स्टोर में बैन डाइक्लोफेनिक इंजेक्शन की जांच की जाएगी।

2 min read
Google source verification
बैन इंजेक्शन की सप्लाई चेन खंगाल रहा विभाग, सभी दवा दुकानों की होगी जांच

बैन इंजेक्शन की सप्लाई चेन खंगाल रहा विभाग, सभी दवा दुकानों की होगी जांच

रायपुर। CG News : प्रदेश भर के मेडिकल स्टोर और वेटरनरी मेडिकल स्टोर में बैन डाइक्लोफेनिक इंजेक्शन की जांच की जाएगी। मंगलवार को रायपुर, धमतरी, रायगढ़ और राजनांदगांव के दवा कारोबारियों से 35 लाख के इंजेक्शन जब्त किए गए थे। उनके द्वारा कहां-कहां इनकी सप्लाई की जा रही थी, इसकी जानकारी ड्रग डिपार्टमेंट खंगाल रहा है। विभाग ने गाजियाबाद और राजस्थान खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है। ड्रग कंट्रोलर ने अपने पत्र में राजस्थान जीबीएल फार्मास्युटिकल लिमिटेड और यूपी गाजियाबाद की फर्म मैसर्स लाइफ वे फार्मास्युटिकल के संबंध में जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़ें : भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- BJP की सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की होगी सीबीआई जांच

इन दोनों फर्म के द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित डाइक्लोफेनिक इंजेक्शन की मल्टीपल यानी बड़ी डोज की सप्लाई की जा रही थी। रायपुर के असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर (एडीसी) बसंत कौशिक ने बताया कि जब्त की गई सभी इंजेक्शन के संबंध में कोर्ट से सुपुर्दगी ले ली गई। सभी दवा कारोबारियों के खिलाफ प्रतिबंधित दवा बेचने का प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रतिबंधित दवाएं बेचने पर 10 साल तक की सजा का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें : व्यापमं ने आचार संहिता के चलते स्थगित की परीक्षा

मेडिकल स्टोर में अब भी दवा उपलब्ध

शहर के मेडिकल बाजार में दर्द निवारक फार्मूला डाइक्लोफेनेक इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध हैं। तीस एमएल की वायल जिसका बहुतायत उपयोग अस्पतालों में बहुत कम होता है। ज्यादातर सिंगल डोज इंजेक्शन काम में लिए जा रहे हैं। यह वायल सात से 12 रुपए में उपलब्ध है।

कहां से कितनी दवा जब्त

- रायपुर में मेसर्स सनराइज फार्मा, महावीर नगर से- 11928 वायल कीमत 26,24,160 रुपए

- धमतरी में मेसर्स आरएस मेडिकल एजेंसी 2740 नग वायल कीमत 6,02,800 रुपए

- राजनांदगांव के फर्म मेसर्स जैन फार्मा 286 नग वायल कीमत 62,920

- रायगढ़ के मेसर्स श्री बालाजी खरसिया से 312 नग वायल कीमत 68,640 रुपए

यह भी पढ़ें : हर माह 15% रिटर्न की गारंटी देकर गांव-गांव फैला रहे क्रिप्टो का जाल

कुल 15,266 नग कीमत 33,58,520 रुपए

बैंक की डिटेल मांगी

बैन इंजेक्शन कैसे आया, किसको सप्लाई, किस माध्यम से पेंमेंट आदि की जानकारी विभाग जुटा रहा है। जिन-जिन दवा कारोबारियों पर कार्रवाई हुई थी, उन सभी के बैंक खाते की जानकारी मांगी गई है।