20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राणी सती मंदिर में जुटे श्रद्धालु, दादीजी का नयनाभिराम शृंगार दर्शन कर लगाया छप्पनभोग….गूंजे जयकारे

Raipur News: राणी सती मंदिर राजा तालाब में आयोजित दो दिवसीय अमावस्या मेला’’ का समापन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Devotees gathered in Rani Sati temple, echoed cheers

राणी सती मंदिर में जुटे श्रद्धालु

Chhattisgarh News: रायपुर। राणी सती मंदिर राजा तालाब में आयोजित दो दिवसीय अमावस्या मेला’’ का समापन किया गया। मंदिर समिति के सचिव पवन झुनझुनवाला ने बताया कि अमावस्या मेला 14 सितम्बर गुरुवार को शाम 7 बजे से दादीजी के नयनाभिराम श्रृंगार दर्शन, ज्योति दर्शन व रात्रि जागरण के साथ आरंभ हुआ व रात्रि 1 बजे छप्पन भोग का प्रसाद वितरण हुआ।

शुक्रवार को भादो अमावस्या पर विशेष पूजन किया गया। सुबह 7 बजे आरती एवं वैदिक मत्रोच्चारण के साथ मंदिर का पट खुलते ही दादीजी के जयकारे से मदिर (Raipur News) परिसर गूंज उठा।

यह भी पढ़े: CG Train Cancel: आज से 30 सितंबर तक रद्द रहेंगी ये 12 एक्सप्रेस, रेलवे विभाग ने जारी की सूची...देखें ट्रेनों के नाम

दादीजी की देहली में जल चढ़ाकर, रोली-मेहंदी-चावल-काजल की तेरह तरह से टिक्की लगाकर मौली का नाल और पुष्प चढ़कर दादीजी के भक्तों ने पारंपरिक राजस्थानी वेश-भूषा में सह-परिवार शीश नवाकर जात धोक का पूजन कर सुख शांति एवं समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। दोपहर 2 बजे से सामूहिक संगीतमय दादीजी का मंगल पाठ शाम 5 बजे तक किया गया।

प्रचार-प्रसार प्रभारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि इस साल का ये उत्सव ऐसा आध्यात्मिक, सुखद और स्वर्णिम होगा, इसकी कल्पना भी नहीं थी। इस दो दिवसीय अमावस्या मेले में छत्तीसगढ़ राज्य सहित प्रांत के बहार से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए और सबने अपने परिवार, व्यापार एवं आत्म शांति के लिए पूजा की व दादीजी के आशीर्वाद से अभिभूत हो गए।

यह भी पढ़े: पति की हैवानियत ! मामूली विवाद के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले फावड़े से किया ताबड़तोड़ वार...तड़पकर हुई मौत