30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशा बढ़ा रही हाइवे पर मौत की रफ्तार, भारी वाहनों की चेकिंग न ही कार्रवाई

Raipur News: एक दिन पहले ही नेशनल हाइवे 53 में पुलिस के चेक पोस्ट को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारते हुए शासकीय कार्य में लगे कर्मचारी की जान ले ली और एक पुलिस वाले को घायल कर दिया।

2 min read
Google source verification
Drug addiction is increasing the rate of death on the highway Raipur

नशा बढ़ा रही हाइवे पर मौत की रफ्तार

रायपुर। Chhattisgarh News: एक दिन पहले ही नेशनल हाइवे 53 में पुलिस के चेक पोस्ट को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारते हुए शासकीय कार्य में लगे कर्मचारी की जान ले ली और एक पुलिस वाले को घायल कर दिया। इसके दूसरे ही दिन अभनपुर रोड में भी इसी तरह की घटना हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक को टक्क्रर मारा, फिर एक ट्रक को और इसके बाद एक घर में जा घुसा। हाइवे या प्रमुख मार्गों पर चलने वाले भारी वाहनों की रफ्तार की जांच नहीं हो रही है। साथ ही ड्राइवर नशे में है या नहीं? इसकी भी जांच नहीं हो रही। इसी का नतीजा है कि भारी वाहन चालक बेखौफ होकर तेज रफ्तार में गाडि़यां चलाते हैं। इससे लोगों की जान जा रही है।

युवक को रौंदने के बाद भी नहीं रूका ट्रक

गोबरानवापारा निवासी कमल नारायण राजपूत पाटन-दुर्ग रोड निर्माण में सिविल इंजीनियर का काम करता था। 21 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे काम खत्म करके वह घर जाने के लिए अभनपुर-परसुलीड मार्ग में बाइक से जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक सीजी 04 एलएन 6233 ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। इससे कमल की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक नहीं रूकी और अधिक रफ्तार से चलाते हुए परसुलीडीह में सड़क किनारे खड़ी कार सीजी 08 एस 7982 को चपेट में ले लिया। कार उछल कर दूर जा गिरी। इसके बाद भी ट्रक को एक घर में घुसा दिया। इससे घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ड्राइवर वीरेंद्र कुमार वर्मा भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़े: 80 फीट का रावण: मुंबई के आतिशबाजी के साथ लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति

चेकपोस्ट का भी नहीं किया लिहाज

20 अक्टूबर को आरंग के पारागांव पुलिस चेक पोस्ट को महासमुंद की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया। चेकपोस्ट के अलावा पुलिस सहायता केंद्र को भी चपेट में ले लिया। इसमें निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात कैमरामैन की मौत हो गई थी। आरंग थाने का हवलदार भी बुरी तरह से घायल हो गए थे। गौर करने वाली बात है कि ट्रक चालक नशे में धुत था और वह महासमुंद की ओर से आ रहा था। इस रोड पर तुमगांव थाना के अलावा नदी मोड़ पर भी पुलिस सहायता केंद्र है। वहां ट्रक चलाने वालों की जांच नहीं हुई।

चार हाइवे पेट्रोलिंग भी नहीं करते तेज रफ्तार वालों की जांच

रायपुर जिले को हाइवे के लिए चार हाइवे पेट्रोलिंग मिली है। ये हाइवे पेट्रोलिंग कुम्हारी से लेकर आरंग तक घूमती रहती है। लेकिन नशा करके या तेज रफ्तार में भारी वाहन चलाने वालों की जांच नहीं की जाती और न ही कार्रवाई की जाती है। यही वजह है कि पिछले दो माह में आरंग, महासमुंद, धमतरी रोड में भारी वाहनों की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गई है।

कुम्हारी से लेकर आरंग तक हाइवे पेट्रोलिंग चलती है। इसके अलावा अधिक रफ्तार वाले भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है। - सचिंद्र चौबे, एएसपी ट्रैफिक, रायपुर

यह भी पढ़े: CG Election 2023: चारों दिनों में कांग्रेस-भाजपा का नामांकन फार्म जमा नहीं, विकास के लिए महिलाओं ने लिया फार्म