25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई : रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारी और अफसरों के घर दी दबिश

ED Raid in CG: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बार ED की टीम ने सरकारी महकमे के बड़े अधिकारी और कारोबारी के घर दबिश दी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ED Raid : Raid of businessmen or officers in Raipur, Bilaspur, Korba

ED की बड़ी कार्रवाई

ED Raid in Raipur : रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से ईडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बार ED की टीम ने सरकारी महकमे के बड़े अधिकारी और कारोबारी के घर दबिश दी हैं। जिसमें टीम ने रायपुर समेत कोरबा, रायगढ़ में भी छापेमारी की है। ईडी की टीम सुबह-सुबह ही सभी के निवास पहुंच गई थी।

रायपुर में देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस अफसर रानू साहू के घर कार्रवाई चल रही है। रायपुर में रामदास अग्रवाल के जोर स्थित अनुपम (ED Raid in Raipur) नगर के घर में भी ED की टीम जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: होलसेल कॉरिडोर के लिए एनआरडीए ने बदला लैंडयूज, तेजी से काम पर चैंबर का जोर

ED Raid in CG: बता दें कि ईडी की टीम दिल्ली से फ्लाइट के जरिए रायपुर पहुंची इसके बाद रायपुर से कोरबा गई। ईडी की 5 सदस्यीय टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी घर के अंदर और बाहर तैनात हैं। रायपुर के जोर मे दास फैमली के यहाँ जाच कर रही है। इधर (CG Breaking News) बिलासपुर में एक बड़े ठेकेदार और कोल कारोबारी के घर कार्रवाई की सूचना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय (Raipur Breaking News) के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। 5 सदस्यीय (CG Hindi News) टीम सुबह 5 बजे से दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े: नैक टीम ने पहले दिन रविवि में गुजारे 12 घंटे, ग्रुप में बंटकर बनाई अपनी रिपोर्ट.....देखीं सुविधाएं