
ED Raid: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापेमारी करने गए ईडी के अधिकारियों की गाड़ियों को रोकने और उनके शीशे तोड़ने के आरोप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात एक प्राइवेट गाड़ी के ड्राइवर ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई।
ईडी ने कथित शराब घोटाले के मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत सोमवार को भिलाई के मानसरोवर कॉलोनी में बघेल के आवास और दुर्ग में 13 अन्य जगहो पर छापेमारी की थी।
आठ घंटे तक चली तलाशी
ईडी की तलाशी करीब आठ घंटे तक चली। इस दौरान ईडी ने लगभग 30 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज जब्त किए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि सोमवार को शाम करीब साढ़े चार बजे बघेल के आवास से निकलते समय लगभग 15-20 प्रदर्शनकारियों ने गाड़ी को रोका और कुछ लोग बोनट पर चढ़ गए।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि किसी ने एक पत्थर भी फेंका जो गाड़ी के सामने के विंडशील्ड पर लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भिलाई निवासी सनी अग्रवाल और 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ दंगा, गैरकानूनी जमावड़ा, लोक सेवक के काम में बाधा डालने, लोक सेवक पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग, गलत तरीके से रोकने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
दुर्ग छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने कहा
कल पूर्व सीएम (भूपेश बघेल) के आवास पर छापेमारी चल रही थी, जब ईडी की टीम लौट रही थी, तो उनकी गाड़ी रोकी गई और पथराव किया गया… इस घटना का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई है, यह ईडी की तरफ से है… धारा 190, 191(2), 221, 132 और 126(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। 15-20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है…"
Updated on:
11 Mar 2025 02:49 pm
Published on:
11 Mar 2025 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
