24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayushman Card: 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही दिक्कत, जानें…

Ayushman Card: रायपुर प्रदेशभर में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है। दरअसल भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

3 min read
Google source verification
Ayushman Card: 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही दिक्कत, जानें...(photo-patrika)

Ayushman Card: 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही दिक्कत, जानें...(photo-patrika)

Ayushman Card: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेशभर में 70 साल से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है। दरअसल भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसे बनाने के लिए जैसे ही ऐप में आधार नंबर व राशन कार्ड का नंबर डालकर प्रक्रिया कर रहे हैं तब स्क्रिन पर गलत नाम डिस्प्ले हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Ayushman Bharat : गरीबों की संजीवनी, आयुष्मान भारत ने बदली लाखों जिंदगियां

Ayushman Card: प्रदेश के 10 लाख बुजुर्ग स्वास्थ्य लाभ वंचित

प्रदेशभर में 70 से अधिक उम्र के करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। इससे वे स्वास्थ्य सुविधा के लाभ से वंचित हैं। इसको लेकर अलग-अलग जिलों से विभाग को पत्र भी लिखा गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

आयुष्मान ऐप में ही किसी प्रकार की तकनीकी समस्या है, जिसके कारण सही नाम प्रिंट होकर नहीं आ रहा है। इस समस्या को लेकर केंद्र को भी पत्र लिखा गया है। स्वास्थ विभाग की आयुक्त सहसंचालक डॉ. प्रिंयका शुक्ला से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

अलग-अलग जिलों से स्वास्थ विभाग को पत्र

आंबेडकर अस्पातल में वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क दवाई नहीं मिल पा रही है। 70-80 साल के बुजुर्गों को दवाई के लिए अस्पताल के चक्कर काटना पड़ रहा है। जबकी सरकार की ओर से अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क दवाई की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद वरिष्ठ नागरिक इस लाभ से वंचित हैं। इसको लेकर पत्रिका ने खबर भी प्रकाशित की था।

जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्था को ठीक करते हुए बोर्ड लगवाकर 3 से 5 दिनों के अंदर दवाई उपलब्ध कराने की बात कही थी। बाद में यह व्यवस्था फिर सिर्फ बोर्ड पर ही रह गई। हकीकत में 15-15 दिनों तक मरीजों को अब भी दवाई नहीं मिल पा रही है। कर्मचारियों द्वारा उन्हें बाद में आकर ले जाने के लिए कह दिया जाता है। ऐसे में बुजुर्ग व्यक्ति कितने बार अस्पताल के चक्कर लगा पाएगा।

रायपुर जिले में 53 हजार से अधिक लोगों का नहीं बना कार्ड

स्वास्थ विभाग से मिले डाटा के अनुसार रायपुर जिले में ही 70 से अधिक उम्र के 76,366 व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। इनमें से 22,370 लोगों का कार्ड बना चुका है। वहीं 53,996 लोगों का कार्ड बनाना अब भी बचा हुआ है। वहीं शहरी क्षेत्र में 40,862 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। इनमें 10,107 लोगों का कार्ड बन गया है। वहीं 30,755 लोगों का कार्ड बनाना बाकी है।

हर वर्ग के 82.4 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन चुके

स्थान लक्ष्य इतने लोगों का बना इतना बाकी

प्रदेशभर 2,69,99,145 2,34,48,926 35,50,219

रायपुर जिला 22,16,792 19,190,06 2,97,786

रायपुर शहर 10,140,50 8,35199 1,78,851

विभाग को पत्र लिखकर कराया अवगत

रायपुर के आयुष्मान जिला नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश ने कहा की 70 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में स्पेलिंग में त्रुटि आ रही है। विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान होने की उम्मीद है।

कार्ड बनाने में यहां आ रही समस्या

आयुष्मान कार्ड बनाने योजना के ऐप पर जैसे ही आधार नंबर की एंट्री की जा रही है। स्क्रीन पर डिस्प्ले होने वाले नाम की स्पेलिंग त्रुटि हो रही है। वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान नहीं बन पा रहा है। कई जिलों में स्पेलिंग मिस्टेक समेत ही आयुष्मान कार्ड बनाकर दे दिया गया है।

इसके लेकर अब काफी संख्या में हितग्राही अपना नाम सही कराने स्वास्थ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। वहीं आयुष्मान के ऐप में त्रुटि सुधारने को लेकर किसी प्रकार का विकल्प नहीं दिया गया है।

माह पहले भेजा पत्र

अलग-अलग जिलों से करीब 6 माह पहले स्वास्थ विभाग को इस संबध में पत्र लिखा गया है। इसमें आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही समस्या को लेकर अवगत कराया गया। 6 माह से ज्यादा का वक्त हो गया है। अब तक विभाग इस समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले केंद्र से समस्या का समाधान होने की बात कही गई थीं, जिसके बाद फिर से चेक किया गया।