
बिजली की दरों में वृद्धि! विनियामक आयोग में लालटेन और चिमनी लेकर पहुंचे कांग्रेसी(photo-patrika)
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने विद्युत विनियामक आयोग के सामने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने किया। कांग्रेसी नेता विद्युत विनियामक आयोग में बिजली की दरों में वृद्धि को लेकर की जा रही जनसुनवाई में लालटेन और चिमनी लेकर पहुंचे थे।
उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सर प्लस बिजली उत्पादन वाला प्रदेश रहा है, लेकिन जब से भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है तब से लेकर आज तक बिजली विभाग का हाल बेहाल है और लगातार बिजली की दरों में वृद्धि की जा रही है। वहीं पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ योजना का लाभ इस प्रदेश के उपभोक्ताओं को मिल रहा था उसे भी बंद कर दिया गया है, जबकि सुविधा के नाम पर बिजली विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं है और लगातार बिजली कटौती ,लो वोल्टेज से छत्तीसगढ़ की जनता परेशान है।
उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालय का बिजली बिल 1750 करोड़ रु बकाया है। आम जनता का 500 रु भी बाकी है, तो बिजली विभाग के लोग लाइन काटने पहुंच जाते हैं। जनसुनवाई भी चोरी छुपे की जा रही है, जबकि सरकार की पूरी मंशा बन चुकी है बिजली की दर को बढ़ाने की, पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा 65 लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ दिया जा रहा था, जिसे अब बंद कर दिया गया है।
प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रमोद चौबे, कन्हैया अग्रवाल, श्री कुमार मेनन, आकाश तिवारी,कमलाकांत शुक्ला, सुनील बाजारी, प्रशांत ठेंगड़ी, शीनू, देवकुमार साहू, ईश्वरी नामदेव, संदीप तिवारी, विनोद कश्यप, कुणाल दुबे, अनिल रायचूरिया, शीतेंद ठाकुर, अजय निषाद, प्रीति सोनी, विकास अग्रवाल,डोमेश शर्मा, शाहरुख अशरफी, अभिषेक ठाकुर, वेद प्रकाश कुशवाहा, हर्षित जायसवाल सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद थे।
Updated on:
20 Jun 2025 02:25 pm
Published on:
20 Jun 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
