24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: नागपुर-झारसुगुड़ा नेचुरल गैस पाइप लाइन का काम पूरा कराने की मांग, 690 किलोमीटर तक काम हुआ पूरा

CG News: नागपुर से झारसुगुड़ा नेचुरल गैस पाइपलाइन की लंबाई 692 किलोमीटर है, जिसमें 690 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: नागपुर-झारसुगुड़ा नेचुरल गैस पाइप लाइन का काम पूरा कराने की मांग, 690 किलोमीटर तक काम हुआ पूरा

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में हुई बैठक (Photo Patrika)

CG News: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में दिल्ली में राज्यों के उद्योग मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें प्रदेश के वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन भी शामिल हुए। बैठक में प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम सेक्टर में भविष्य की संभावनाओं, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मंत्री देवांगन ने नागपुर-झारसुगुड़ा नेचुरल गैस पाइपलाइन के काम को तेजी से पूर्ण कराने का आग्रह किया।

नागपुर से झारसुगुड़ा नेचुरल गैस पाइपलाइन की लंबाई 692 किलोमीटर है, जिसमें 690 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। शेष दो किलोमीटर पाइप लाइन का कार्य पूर्ण होने से छत्तीसगढ़ के कई बड़े शहरों जैसे- रायपुर, भिलाई-दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर और राजनांदगांव में सिटी गैस नेटवर्क की स्थापना से उपभोक्ताओं को आसानी होगी।

घर-घर तक गैस की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसी तरह विशाखापट्टनम से रायपुर पाइपलाइन प्रोजेक्ट, जो हाल ही में शुरू हुआ है। इस प्रोजेक्ट के तहत 540 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने के बाद गैस की आपूर्ति और भी सुगम तरीके से हो सकेगी। बैठक में सीएसआईडीसी के एमडी विश्वेश कुमार मौजूद थे।

बस्तर में प्लांट लगाने पर चर्चा की

मंत्री देवांगन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उच्च प्राथमिकता वाले प्रकरणों में बस्तर में सीबीजी प्लांट और एलएनजी प्लांट की स्थापना के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। वर्ष 2022-23 में सीबीजी प्लांट की स्थापना के लिए 15-20 एकड़ जमीन की मांग क्रेडा द्वारा की गई थी, भूमि आबंटन प्रक्रियाधीन है। इसी तरह जगदलपुर से नगरनार रोड में एलएनजी स्टेशन की स्थापना के लिए बस्तर कलेक्टर द्वारा वर्ष 2022-23 में ढाई एकड़ जमीन आबंटित की जा चुकी है। यहां एलएनजी संयंत्र जल्द स्थापित होगा।