
CG Excise team:
CG Excise team: शहर के आउटर के कई रेस्टोरेंट और बारों में देर रात तक शराब परोसी जा रही है, लेकिन आबकारी विभाग एक्शन नहीं लेता था। महीनों बाद शनिवार को आबकारी विभाग ने वीआईपी रोड के एक होटल में छापा मारा और हरियाणा की अवैध शराब जब्त किया। इसके अलावा तीन शराब कोचियों को भी धरदबोचा।
शनिवार देर रात आईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना मिली। इसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा। मौके से परमानंद विश्वकर्मा को पकड़ा गया। उसके कब्जे से हरियाणा की 55.28 लीटर शराब जब्त किया गया। जब्त शराब में जैग़रमास्टर, ग्लैनलेविट, जॉनी वाकर गोल्ड लेबल, रोकु जीन, ग्रे गूज वोडका, सिल्वर पैटरॉन टेकीला जैसे ब्रांड की शराब है। साथ में छतीसगढ़ में बिकने वाली वाइन जैकब क्रीक, सुला, बीयर कोरोना जैसी प्रीमियम ब्रांड की विदेशी मदिरा भी बरामद हुई।
इसके अलावा आबकारी विभाग ने अवंती विहार निवासी राजकुमार निषाद उर्फ राजू कबाड़ी से 115 पाव मसाला, 35 पाव जम्मू व्हिस्की, जोरापारा निवासी काजल शर्मा से 50 पाव देसी मदिरा मसाला और भटिया गांव के जगमोहन भारद्वाज से 10 पाव शोले मसाला, 6 पाव बेस्ट्रो,5 बोतल हेवर्ड्स 5000 बियर जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Published on:
02 Dec 2024 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
