
Food Festival 2023 : राजधानी में चखने को मिलेगा राजस्थान व्यंजनों का असली स्वाद
Rajasthani Food Festival in Raipur : रायपुर। कोर्टयार्ड बाय मैरियट 14 से 23 जुलाई तक राजस्थानी फूड फेस्टिवल की मेजबानी कर रहा है, ताकि खाने के शौकीनों को राजस्थान के असली स्वादों का आनंद लेने का मौका मिल सके। महाप्रबंधक अनुकम तिवारी ने कहा, यह फेस्टिवल (Raipur Food Festival 2023) पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों का उत्सव है, जो राज्य की समृद्ध पाक विरासत को प्रतिबिंबित करने वाले व्यंजनों की एक शृंखला का प्रदर्शन करता है।
खास तरह की मेनू किया तैयार
Raipur Food Festival 2023: महोत्सव में ली मेरिडियन जयपुर से शेफ वीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं, जो महोत्सव में राजस्थानी व्यंजनों की अपनी विशेषज्ञता और ज्ञान ला रहे हैं। शेफ ने एक विशेष मेनू तैयार किया है जो राजस्थान के क्षेत्रों के व्यंजनों पर प्रकाश डालता है। अनुभव (cg hindi news) को पूरा करने के लिए, फूड फेस्टिवल में पारंपरिक राजस्थानी सजावट और वीकेंड डिनर और संडे ब्रंच पर लाइव संगीत प्रदर्शन भी शामिल है जो मेहमानों को राजस्थान के रंगीन और जीवंत राज्य में ले जाएगा।
Published on:
16 Jul 2023 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
