Ganga Snan In CG Jail: @ त्रिलोचन मानिकपुरी। छत्तीसगढ़ में स्थित 5 सेंट्रल जेल, 20 जिला जेल और 8 बस जेल में सजा काट रहे कैदियों ने महाकुंभ के गंगाजल से स्नान किया। कैदियों को जेलों में गंगा जल से स्नान कराने का विशेष आयोजन सेंट्रल जेल, जिला जेल और सब-जेल में किया गया, जहां कैदियों को गंगा जल से स्नान कराया जा रहा है। बता दें कि जेल प्रशासन ने यह कार्य गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर किया। गृहमंत्री के द्वारा सभी जेलों में महाकुंभ का गंगाजल भिजवाया गया।
दरअसल, कैदियों के आत्मशुद्धि और नैतिक उत्थान के लिए उन्हें गंगा जल से स्नान कराया गया। इसके लिए जेल प्रशासन की तरह से विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान सभी में भारी उत्साह देखने को मिला। वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि कैदियों के सुधार और पुनर्वास के लिए सरकार आगे भी ऐसे आयोजन करेगी।