
हर माह 5 हजार से ज्यादा जांच, 10 हजार को इलाज
Chhattisgarh News: रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन से हर दिन तकरीबन 60 हजार यात्री आना-जाना करते हैं। शहर तेजी से मेडिकल टूरिज्म की राह पर आगे बढ़ रहा है। यही वजह है कि हर दिन हैल्थ प्रॉब्लम लिए हजारों मरीज राजधानी पहुंच रहे हैं। दवाओं के साथ दुआओं का सहारा लेने कई बार लोग स्टेशन से सटे गुरुद्वारे भी पहुंचते हैं। यहां मत्था टेेककर वे वाहेगुरु से अच्छी सेहत मांगते हैं।
ऐसे श्रद्धालुओं को देखते हुए गुरुद्वारा ने अपने परिसर में ही एक हॉस्पिटल खोल दिया है। पिछले साल 24 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर के प्रकाश पर्व पर इसकी शुरुआत हुई। हॉस्पिटल भी उन्हीं के नाम पर है। यहां सभी तरह की खून जांच के अलावा थाइराइड, कोलेस्ट्रॉल, विटामिन डी, विटामिन बी 12 और फुल बॉडी चेकअप किया जा रहा है। वह भी काफी किफायती दरों पर। गुरुद्वारे के प्रधान सुरेंद्र सिंह छाबड़ा ने कहा, हम केवल जांच में लगने वाले किट के पैसे लेते हैं। टेक्नीशियन की पगार और मशीनों का मेंटेनेंस गुरुद्वारे की जिम्मेदारी है। अस्पताल रोज सुबह 9 से 12 और शाम को 4.30 से 7 बजे तक खुला रहता है। फिलहाल 19 से ज्यादा डॉक्टर अलग-अलग दिन यहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रोज औसत 50 के हिसाब से महीने में 1500 लोग जांच और इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
हफ्ते में इस दिन इस बीमारी का इलाज
- हड्डी रोग- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
- शिशु रोग- हफ्ते में एक दिन बुधवार
- स्त्री रोग, कैंसर विशेषज्ञ- शनिवार
- स्त्री रोग इनफर्टिलिटी- शनिवार
- मेडिसिन एमडी- हर मंगलवार
- चर्म रोग- हफ्ते में सातों दिन
- फिजियोथैरेपी- सोमवार से शनिवार
- होम्योपैथी- सोमवार से शुक्रवार
- दंत रोग- सोमवार से शनिवार
- एक्यूप्रेशर- सोमवार से शनिवार
- नाक, कान, गला- मंगलवार
- रेडियोलॉजी- हफ्ते में सातों दिन
- लेप्रोस्कोपिक सर्जन- रविवार
- पैथोलॉजी- हफ्ते में सातों दिन
जांच भी कम दाम पर, इतना है शुल्क
- ब्लड शुगर- 5 रुपए
- हीेमोग्लोबीन- 20 रुपए
- ब्लड ग्रुप- 20 रुपए
- कोलेस्ट्रॉल टोटल- 80 रुपए
- थायराइड प्रोफाइल (टी-3, टी-4, टीएचएस)- 130 रुपए
- एचबी एआईसी- 180 रुपए
- विटामिन बी 12- 300 रुपए
- विटामिन डी- 450 रुपए
- फुल बॉडी चेकअप (कुल 72 तरह की जांच)- 1200 रुपए
ऑपरेशन में भी मदद कर रहा गुरुद्वारा
गुरुद्वारे के सचिव तेजिंदर सिंह होरा ने बताया, जरूरत के मुताबिक हम सेवाओं का विस्तार कर रहे हैं। कई मरीज मोतियाबिंद की समस्या लेकर भी आते हैं। इसके लिए हमने लाखे नगर चौक के एक नेत्र विशेषज्ञ से बात की है। वे किफायती दर पर लोगों का ऑपरेशन करेंगे। मरीजों को रहने के लिए आवास भी उपलब्ध कराएंगे। हाल ही में 2-3 मरीजों ने इस सेवा का लाभ लिया है।
Published on:
28 Jul 2023 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
