
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। चोरों ने जहां एक ओर घर की छत से एल्युमिनियम के टुकड़े चुराए, वहीं दूसरी ओर ट्रांसफार्मर की क्वाइल और खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाया। पुलिस ने सभी घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना महात्मा गांधी कॉलेज के पास स्थित स्टेशन रोड की है, जहां सुनील यदु ने शिकायत की कि उसके घर की छत से 35 किलो वजन के एल्युमिनियम टुकड़े चोरी हो गए। दूसरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना स्थित शिवा रेजीडेंसी से जुड़ी है। सुरेश कुंजाम ने बताया कि 7 मार्च की रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच चोरों ने ट्रांसफार्मर की क्वाइल चोरी कर ली, जिसकी कीमत करीब 50,000 रुपए थी।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी में एक और चोरी हुई, जहां चोरों ने खड़ी एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (सीजी 04 एम के 4988) को चोरी कर लिया। इसी तरह, डीडी नगर थाना क्षेत्र के महादेव घाट के पास से एक और मोटरसाइकिल (सीजी 04-एलजैड 5380) चोरी हो गई। पुलिस ने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।
Updated on:
09 Mar 2025 10:50 am
Published on:
09 Mar 2025 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
