script

अब वेटिंग कन्फर्म नहीं होने पर भी यात्री कर सकेंगे सफर, रेलवे ने दिया ऑनलाइन बुकिंग में ये नया ऑप्शन

locationरायपुरPublished: Apr 25, 2018 02:03:45 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

अगर आपका वेटिंग कन्फर्म नहीं है तो अब घबराने की जरूरत नहीं । रेलवे ने आप को अब एक नया ऑप्शन दिया है ।

railway new option

अगर रेलवे की यह स्कीम सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाती है तो ऑफलाइन टिकट पर भी इसे जल्द ही लागू किया जाएगा । इसका विस्तार खिड़की से लिए गए टिकट पर भी किया जाएगा । अफसरों ने बताया कि विगत स्कीम में दूसरी ट्रेन का टिकट मांगा भी हुआ तो अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूल लेंगे इस स्कीम का चयन करने पर साधारण मेल एक्सप्रेस का टिकट लेने वाले यात्रियों को सुपरफास्ट राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में भी सफर करने का मौका मिलेगा ।

railway

छत्तीसगढ़ में भी यात्रियों और अधिकारियों ने इस फैसले का स्वागत किया

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि रेलवे की यह पहल सराहनीय है। यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे हमेशा कुछ नया करता रहेगा। और इस योजना के सफल होते ही ऑफलाइन भी शुरु करने की प्रकिया होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो