
Indian Railway: बिलासपुर-कटनी तीसरी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत बीरसिंहपुर रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। ( Indian Railway ) रेलवे ने इस कार्य के चलते 3 से 11 अक्टूबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप इस मार्ग की कुछ एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है।
Indian Railway: इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बीरसिंहपुर स्टेशन यार्ड मॉडिफ़िकेशन कार्य के दौरान रद्द की गई। जिसमें कुछ ट्रेनों के 1 ट्रिप को रिस्टोर किया गया है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
Train Alert: ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दुर्ग-जम्मू तवी मध्य 1 फेरे के लिये स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
यह ट्रेन संख्या 08857 दुर्ग-जम्मू तवी स्पेशल दुर्ग से 30 सितंबर सोमवार को चलेगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, भाटापारा, उस्लापुर, अनूपपुर एवं शहडोल स्टेशनों में दिया गया है। दुर्ग-जम्मू तवी स्पेशल दुर्ग से 30 सितंबर 2024 सोमवार को 11.10 बजे रवाना होगी और रायपुर 11.45 बजे तक पहुंचेगी।
प्रस्थान 11.50 बजे, भाटापारा आगमन 12.43 बजे,प्रस्थान 12.45 बजे, उस्लापुर आगमन 13.55 बजे, प्रस्थान 14.05 बजे, अनूपपुर आगमन 16.10 बजे, प्रस्थान 16.15 बजे, शहडोल आगमन 16.50 बजे, प्रस्थान 16.55 बजे तथा कटनी मुडवारा, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी), ग्वालियर, आगरा केंट, नई दिल्ली, पानीपत, अंबाला, लुधियाना तथा जालंधर होते हुए अगले दिन रविवार को 17.45 बजे जम्मू तवी स्टेशन पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर, 7 जनरल, 7 स्लीपर, 2 एसी-III सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Published on:
28 Sept 2024 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
