10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Iran–Israel War: ईरान से 700 साल पुराना रिश्ता, छत्तीसगढ़ के ईरानी परिवार युद्ध खत्म करने की कर रहे अपील

Iran–Israel War: ईरान-इजरायल युद्ध से छत्तीसगढ़ के ईरानी मूल के नागरिक चिंतित हैं। रायपुर समेत कई जिलों में बसे समुदाय ने शांति की अपील की है। बता दें कि ईरानी समुदाय ने कहा कि युद्ध से निर्दोष लोग मरते हैं, दुनिया को शांति की जरूरत है।

2 min read
Google source verification
छत्तीसगढ़ के ईरानी परिवार युद्ध खत्म करने की कर रहे अपील (Photo source- Patrika)

छत्तीसगढ़ के ईरानी परिवार युद्ध खत्म करने की कर रहे अपील (Photo source- Patrika)

Iran–Israel War: ईरान को परमाणु शक्ति संपन्न बनने से रोकने के लिए इजरायल की तरफ से तेहरान के महत्वपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों को टारगेट किया गया। पिछले पांच दिनों से दोनों देशों के बीच जबरदस्त वार पलटवार किया जा रहा है। वहीं ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध को लेकर छत्तीसगढ़ में बसे ईरानी मूल के नागरिकों में गहरी चिंता देखी जा रही है।

Iran–Israel War: कॉलोनी में ईरानी समुदाय के लगभग 100 परिवार

हर साल धार्मिक यात्राओं के लिए बड़ी संख्या में ईरान जाने वाले इस समुदाय के लोग अब केवल यही प्रार्थना कर रहे हैं कि युद्ध बंद हो और शांति बहाल हो। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगभग 5000 भारतीय-ईरानी मूल के लोग रहते हैं, जिनमें से करीब 1000 लोग रायपुर में बसे हैं। शेष लोग बिलासपुर, अंबिकापुर, कवर्धा और मुंगेली जैसे जिलों में रहते हैं। रायपुर के राजातालाब स्थित ईरानी इमामबाड़ा और सद्दू-मोवा क्षेत्र की ईरानी कॉलोनी में इनका प्रमुख निवास है। कॉलोनी में लगभग 100 परिवार रहते हैं।

यह भी पढ़ें: तोमर ब्रदर्स के गुर्गों का बेखौफ गुंडागर्दी, महिला यूट्यूबर को दी बम से उड़ाने की धमकी, मची खलबली

700 साल पुराना रिश्ता, आज भी कायम है संस्कृति

बताते चलें कि यह समुदाय 500 से 700 साल पहले ईरान से भारत आया था और अब भी अपनी फारसी भाषा, संस्कृति और परंपरा को जीवित रखे हुए है। रायपुर में रहने वाले ईरानी अब भी फारसी में संवाद करते हैं और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मानते हैं।

वे उन्हें "खामेनेई साहब" कहकर संबोधित करते हैं और उनके संदेशों को श्रद्धा से सुनते हैं। ईरानी समाज के अधिकांश लोग छोटे व्यापारों से जुड़े हुए हैं। रायपुर के गोलबाजार, जयस्तंभ चौक, एमजी रोड और पंडरी में चश्मे, घड़ियां, बेल्ट जैसे उत्पाद बेचते हैं। यही उनके परिवार की रोज़ी-रोटी का साधन है।