
चौंक गए इंकम टैक्स अफसर, जब शराब कारोबारी केडिया ग्रुप के 40 ठिकानों से जब्त हुए 22 बोरे...
रायपुर . शराब कारोबारी केडिया ग्रुप के सभी 40 ठिकानों से लगभग 22 बोरे दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आयकर विभाग के अफसरों के मुताबिक सोमवार को समूह के ठिकानों से मिली ज्वेलरी का मूल्यांकन कर उसके अंकित मूल्य का खुलासा किया जाएगा। इसके अलावा बैंक लॉकर भी एक हफ्ते के भीतर खोले जाएंगे।
आयकर अफसरों ने दस्तावेजों की पड़ताल के आधार पर 100 करोड़ रुपए से अधिक के टैक्स की गड़बड़ी का अनुमान लगाया है। कारोबारी ने अब तक अपने कुल टर्नओवर, कंपनी को हुए लाभांश और लेन-देन का हिसाब-किताब नहीं दिया है। कारोबारी द्वारा दिए गए स्टेटमेंट को रिकॉर्ड करने के बाद मिले दस्तावेजों का मिलान करके टैक्स चोरी का आकलन किया जाएगा। इनकम टैक्स अफसर आरके पालीवाल ने बताया कि उनके दस्तावेजों को बड़ी संख्या में जब्त करने के बाद दफ्तर बुलाया गया है। दस्तावेजों की जांच विभागीय अधिकारी कर रहे हैं।
सभी ठिकानों की जांच पूरी
शराब कारोबारी के सभी 40 ठिकानों की जांच पूरी हो चुकी है। आयकर सूत्रों के मुताबिक जांच में लगभग 100 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मिली है, वहीं मध्यप्रदेश के 4 और छत्तीसगढ़ के 2 ठिकानों को सील किया गया है। उनके सभी संचालकों के बयान हो चुके हैं।
एक सप्ताह के भीतर खुलेंगे बैंक लॉकर
केडिया के ४ बैंक लॉकर को सप्ताहभर के भीतर खोला जा सकता है। जांच में यह पाया गया कि कोलकाता और मुंबई की फर्जी कंपनी के बड़ी मात्रा में बोगस एंट्री मिली है, जिसकी विशेष पड़ताल की जाएगी, वहीं इस दिशा में जांच के बिंदु भी तय किए जाएंगे।
Published on:
19 Nov 2017 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
