
file photo
Jawahar Utkarsh Yojana 2023: पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए अजा व अजजा वर्ग के बच्चों का कक्षा 6वीं में प्रवेश (Utkarsh Yojana Admission 2023) के लिए 12 मार्च 2023 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। अजा व अजजा वर्ग के कक्षा 5वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा 10-02-2023 तक अपना आवेदन विद्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
परीक्षा में चयनित अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को राज्य के चुनिंदा निजी उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययन करने का अवसर निशुल्क दिया जाता है। जहां उन्हें पर्याप्त शिक्षा मिल सकें। चयनित छात्रों को कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक अध्ययन करने निशुल्क अवसर दिए जाते है।
योजना अंतर्गत अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभाग द्वारा संचालित हो रही है। आदिवासी बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए जवाहर उत्कर्ष योजना चलाई जा रही है। इसका लाभ लेने के लिए बच्चों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
Published on:
11 Jan 2023 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
