
कांग्रेस में CM के चेहरे पर सियासत
रायपुर। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। इसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बाद कवासी लखमा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा, टीएस सिंहदेव व दीपक बैज बड़े नेता है। मैं दरी बिछाने वाला और झंडा उठाने वाला कार्यकर्ता हूं। सिंहदेव और बैज की अपनी-अपनी राय, लेकिन मेरी राय में आगे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को होना चाहिए।
राजधानी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लखमा ने मंत्री बनाने के सवाल पर कहा, मंत्री बनना कौन नहीं चाहता। मैं भी चाहता हूं, लेकिन ये हाईकमान तय करेगा। वो बोलेंगे तो मंत्री बनूंगा। दरी बिछाने को बोलेंगे, तो दरी बिछाऊंगा। कांग्रेस सरकार आने पर अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरी, आदिवासियों और किसानों की पसंद भूपेश बघेल हैं। बाकी हाईकमान जो निर्णय ले। मुझे मंत्री बनने का कोई लालच नहीं है। छत्तीसगढ़ में 48 लाख लोगों के वोट नहीं देने पर लखमा ने कहा कि शहर में काम नहीं हुआ, इसके जिम्मेदार मोदी और अमित शाह हैं। छत्तीसगढ़ के लिए दोनों ने कुछ नहीं किया।
Published on:
22 Nov 2023 03:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
